Work from home
10 Best Evening Part Time Jobs: शाम की पार्ट टाइम जॉब कौन-कौनसी है?

Evening Part Time Jobs: अगर आप कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते है, तो उसके लिए पार्ट टाइम जॉब सबसे अच्छा ऑप्शन है। लेकिन काफी सारे लोग सुबह अपनी जॉब या पढ़ाई या घर कामों में व्यस्त रहते है, जिसके कारण वो पार्ट टाइम जॉब नहीं कर पाते हैं। वहीं ये लोग शाम के बाद पूरी तरह से फ्री रहते है।
क्या इनकी तरह आप भी दिनभर काम करने के बाद भी शाम के समय में खुद को फ्री महसूस करते है? आप इस समय में कुछ अतिरिक्त पैसा कमाना चाहते है? या आपको सुबह जॉब करने के लिए टाइम नहीं मिल पाता है? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है।
दरअसल आज मैं आपको इस आर्टिकल में शाम की पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताने वाला हूं। अगर आप सुबह के समय व्यस्त रहते है, तब भी आप इन जॉब्स को कर सकते है और एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए, अब हम आगे बढ़ते हैं…
शाम की पार्ट टाइम जॉब (Evening Part Time Jobs)
अभी मैं आपको इस आर्टिकल में 10 Best Evening Part time jobs के बारे में बताऊंगा। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप इन जॉब्स को केवल शाम के समय ही कर सकते है। अगर आपके पास फ्री टाइम है, तो आप इन जॉब्स को मॉर्निंग के समय भी कर सकते हैं।
1. फूड डिलीवरी बॉय
आजकल काफी सारे लोग रात में खाना ऑर्डर करते है। इस कारण इन ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों को रात में भी फूड डिलीवरी बॉय की जरुरत पड़ती है। इसलिए अगर आप शाम की पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे है, तो आप फूड डिलीवरी बॉय बन सकते है।

फूड डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास बाइक या साइकिल होनी चाहिए। जी हां, अगर आपको साइकिल है, तब भी आप फूड डिलीवरी बॉय बन सकते है। इस जॉब में आपको आर्डर को कस्टमर तक पहुंचाना होता है। इसमें आपको प्रति ऑर्डर 15 से 90 रुपये तक मिलता है।
अगर फूड डिलीवरी बॉय बनते है, तो आप अपनी इच्छा अनुसार कर सकते है। यानि कि फुल टाइम, पार्ट टाइम, डे शिफ्ट या नाइट शिफ्ट आदि। इसके अलावा आपको दुर्घटना बीमा भी मिलता है। यूनिफॉर्म के रुप में फ्री में टी-शर्ट भी मिलता है।
NOTE: जब आप फूड डिलीवरी बॉय बनने के लिए फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाते है, तब आपसे कुछ रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी।
- अनुमानित मासिक कमाई: 6,000 से 10,000 रुपये
2. कैब ड्राइवर
आजकल बड़े बड़े शहरों में एक लॉकेशन से दुसरी लॉकेशन तक पहुंचने के लिए अधिकांश लोग ऑनलाइन कैब बुक करते है। इससे उनका समय भी बचता है और खुद को सुरक्षित महसूस करते है। सुरक्षा के कारण रात में कैब ऑर्डर और ज्यादा बढ़ जाते है।

इस कारण ऑनलाइन कैब की सर्विस देने वालों को नाइट के समय में भी कैब ड्राइवर की जरुरत पड़ती है। इसलिए अगर आपके पास कोई बाइक या कार है, तो आप कैब ड्राइवर बन सकते है। आप नाइट में भी पार्ट टाइम कैब ड्राइवर के रुप में काम करके अच्छी कमाई कर सकते है।
- अनुमानित मासिक कमाई: 10,000 से 15,000 रुपये
3. कस्टमर स्पोर्ट की जॉब
आज के समय में ऐसी कई सारी कंपनियां हैं, 12वीं पास या ग्रेजुएट लोगों को कस्टमर स्पोर्ट के लिए हायर करती हैं। इनमें से कुछ कंपनियां ऐसी भी है, जो इस काम को पार्ट टाइम या घर से करने की सुविधा देती है। ऐसे में अगर आप शाम की पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे है, तो पार्ट टाइम कस्टमर स्पोर्टर बन सकते है।
- अनुमानित मासिक कमाई: 5,000 से 7,000 रुपये
4. डाटा एंट्री
आजकल काफी सारी कंपनियों में डाटा एंट्री की डिमांड तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है, तो आप पार्ट टाइम डाटा एंट्री की जॉब कर सकते है। डाटा एंट्री का काम आप ऑनलाइन अपने घर से भी घर कर सकते है।
डाटा एंट्री की जॉब में आपका काम कंपनी के डाटा को मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से MS Word, Excel, Notepad जैसे सॉफ्टवेयर में दर्ज करना पड़ता है। इसलिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए और आपको एक्सेल शीट नॉलेज भी होनी चाहिए।
पार्ट टाइम डाटा एंट्री की जॉब पाने के लिए आप Naukri.com, Apna.com, indeed.com, Linkedin जैसे जॉब सर्चिंग प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते है। इसके अलावा आप Upwork, Fiverr, Toptal जैसे ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट की मदद से भी डाटा एंट्री की जॉब ढूंढ सकते है।
- अनुमानित मासिक कमाई: 5,000 से 9,000 रुपये
5. होम ट्यूशन
एक अनुभवी टीचर की डिमांड हमेशा बनी रहती है। फिर चाहे वह सुबह पढ़ाए या शाम को। इसलिए अगर आपको किसी स्पेसिफिक सब्जेक्ट में अच्छी नॉलेज है, तो आप होम ट्यूशन शुरु कर सकते है। वहीं अगर आपको सुबह समय नहीं मिलता है, तो आप शाम को भी बच्चों की क्लासेज ले सकती हैं।
इस तरह आप रोजाना शाम को 1 से 2 घंटे बच्चो को पढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। वो भी बिना घर से बाहर निकले। यह खासकर महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छी शाम की पार्ट टाइम जॉब है।
- अनुमानित मासिक कमाई: 7,000 से 12,000 रुपये
6. कंटेंट राइटिंग
अगर आपको आर्टिकल्स लिखना पसंद है, और आप Evening Part Time Jobs की तलाश कर रहे है, तो आप पार्ट टाइम कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है। इस जॉब में आपको आपको दुसरे लोगों के ब्लोग के लिए आर्टिकल लिखने होते है, जिसके बदले में ब्लोग का ऑनर आपको पैसा देगा।
पार्ट टाइम कंटेंट राइटिंग करने के कई सारे फायदे हैं, जैसे कि इसमें काम करने का समय आप स्वंय निश्चित कर सकते है। इसमें आपको प्रति शब्द के हिसाब से पैसे मिलते है। आप कंटेंट राइटिंग करके प्रति शब्द 7 पैसे से 30 पैसे तक भी चार्ज कर सकते है।
- अनुमानित मासिक कमाई: 6,000 से 8,000 रुपये
7. इवेंट मैनेजमेंट
अगर आप Part Time Evening Shift Job करके पैसा कमाना चाहते है, तो आप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम कर सकते है। दरअसल इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों का काम शादी, एनिवर्सरी, बर्थ डे, फैशन शो, कॉन्सर्ट जैसे इवेंट्स को मैनेज करना होता हैं। ये इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां अलग अलग इवेंट मैनेजमेंट के लिए कुछ पार्ट टाइम इवेंट स्टाफ को भी हायर करती हैं जिनका काम मेहमानों का स्वागत करना, खाने-पीने की व्यवस्था करना, साफ-सफाई करवाना, डेकॉरेशन आदि।
- अनुमानित मासिक कमाई: 5 हजार से 9 हजार रुपये
8. वेब डेवलपमेंट
आज के समय में वेब डेवलपर की डिमांड काफी बढ़ रही हैं और आने वाले समय में यह डिमांड और अधिक बढ़ जाएगी। इसलिए अगर आपको कोडिंग आती है, साथ ही अच्छी सैलरी वाली शाम की पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे है, तो आप Part Time Web Development का काम कर सकते है।
आप Freelance Web Development बनकर लोगों के लिए शॉपिंग वेबसाइट, सोशल मीडिया वेबसाइट, किसी संस्थान की वेबसाइट, किसी व्यक्ति के लिए पर्सनल वेबसाइट बना सकते है। इस काम को भी आप सुबह और शाम दोनों समय किया जा सकता है। वहीं अगर आपको वेब डेवलपमेंट नहीं आता है, तो आप यूट्यूब की मदद से फ्री में वेब डेवलपमेंट सीख सकते है।
इसके अलावा वेब डेवलपमेंट संबधित काफी सारे डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स भी मौजुद हैं। अगर आप वेब डेवलपमेंट सर्टिफिकेट कोर्स करते है, तो उसमें आपको 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है।
- अनुमानित मासिक कमाई: 7,000 से 12,000 रुपये
9. ट्रांसलेशन जॉब
अगर आपको अपनी हिंदी या अंग्रेजी या अपनी मातृभाषा के अलावा भी कोई दुसरी लैंग्वेज पढ़नी और लिखनी आती है, तो आप Part Time Translator बन सकते है। इसमें आपको कंटेंट को एक लैंग्वेज से दुसरी लैंग्वेज में ट्रांसलेट करना पड़ता है।
मैं आपको बता दूं कि कंटेंट राइटिंग की तरह इस जॉब में भी आपको प्रति शब्द के हिसाब से पैसे मिलते है। एक ट्रांसलेटर एक शब्द ट्रांसलेट करने बदले 15 पैसे से लेकर 50 पैसे तक भी चार्ज कर सकते है।
- अनुमानित मासिक कमाई: 7 हजार से 15,000 रुपये
10. ट्रांसक्रिप्शन जॉब
अगर आपकी सुनने क्षमता अच्छी है, साथ Evening Part time jobs की तलाश कर रहे है, तो आप Part Time Transcription की जॉब कर सकते है। इस जॉब में आपका काम ऑडियो फ़ाइल, वीडियो साक्षात्कार, कॉल रिकॉर्ड और बोले गए शब्दों को ध्यान से सुनकर शब्दों में टाइप करना पड़ता है।
साधारण शब्दों में आपको ऑडियो को टेक्स्ट में टाइप करना होगा। आप इस काम को घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है। फिर चाहे आप शाम के समय करें या सुबह के समय, यह आपकी इच्छा है, लेकिन आपको तय समय सीमा के अंदर क्लाइंट का काम कंप्लीट करना होगा।
- अनुमानित मासिक कमाई: 6,000 से 10 हजार रुपये
11. फोटो और वीडियो एडिटर
आज के समय में Social Media पैसे कमाने का बेहतरीन साधन बन चुका है, लेकिन सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए क्वालिटी कंटेंट की जरुरत होती है। इस कारण हर किसी Social Media Influencers जो सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहता है, उसे कम से कम एक फोटो या वीडियो एडिटर की जरुरत होती है।
ऐसे में अगर आपको Photo या Video Editing आती है, तो आप Part Time फोटो या वीडियो एडिटिंग का काम करके अच्छी कमाई कर सकते है। मैं आपको बता दूं कि एक वीडियो एडिटर प्रति सेकेंड वीडियो एडिट करने के हिसाब से पैसे चार्ज करता है।
- अनुमानित मासिक कमाई: 6,000 से 15,000 रुपये
12. जिम ट्रैनर बनकर
आज के समय में काफी सारे चाहते है कि उनके पास अच्छी बॉडी हो। इसके लिए वो लोग जिम जाते है। चुंकि बिना जिम ट्रैनर के अट्रेक्टिव बॉडी बनाना थोड़ा सा मुश्किल होता है, इस कारण अधिकांश लोगों को जिम ट्रैनर की आवश्यकता होती है।
ऐसे में अगर आपको जिम की अच्छी नॉलेज है, आप दुसरों को अच्छी बॉडी बनाने के लिए सही तरीके से गाइड कर सकते है, तो आप पार्ट जिम ट्रैनर बन सकते है। इतना ही नहीं आप जिम में किसी का पर्सनल ट्रैनर भी बन सकते है।
अगर आप किसी एक व्यक्ति को भी पर्सनल ट्रैनिंग देते है, तो आप आराम उससे 2 हजार से 5 हजार रुपये प्रति महीना चार्ज कर सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन फिटनेस ट्रैनर बनकर भी लोगों को फिटनेस की ट्रैनिंग दे सकते है।
- अनुमासिक कमाई: 6,000 से 15 हजार रुपये
शाम की पार्ट टाइम जॉब कैसे ढूंढे
आप नीचे बताई गई टिप्स को फॉलो करते हुए अपने लिए एक बेस्ट Part Time Evening Shift Job सर्च कर सकते है…
1. सबसे पहले पार्ट टाइम जॉब पाने के लिए अच्छी सी प्रोफाइल बनाइए जिसमें आपकी स्किल, एक्सपीरियंस और एज्युकेशन आदि डिटेल्स मौजुद हो।
2. शाम की पार्ट टाइम जॉब ढूंढने के लिए अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से बातचीत करें।
3. आप LinkedIn, Jobhai.com, Indeed.com, Apna.co, Naukri.com जैसी जॉब सर्चिंग वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
4. आप Upwork, Fiverr, toptal, Guru जैसी फ्रीलांसिंग साइट्स की मदद से पार्ट टाइम जॉब की तलाश करें।
5. कुछ लोग जॉब सबंधित पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पब्लिश करते है, इसलिए सोशल मीडिया पर भी ध्यान रखें।
6. कुछ कंपनियां लोगों को हायर करने के लिए अखबार में भी विज्ञापन छपवाते हैं। इसलिए अखबार को ध्यान से पढ़े।
FAQs -Evening Part time jobs
प्रश्न 1. पार्ट टाइम जॉब कैसे ढूंढें?
उत्तर: आप विभिन्न ऑनलाइन जॉब सर्चिंग वेबसाइट (Indeed.com, Naukri.com etc), फ्रीलांसिंग साइट्स (Fiverr. Upwork etc) और सोशल मीडिया की मदद से अपने लिए पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर सकते है।
प्रश्न 2. पार्ट टाइम जॉब कितने घंटे की होती है?
उत्तर: सामान्यत: पार्ट टाइम जॉब 2 से 3 घंटे की होती है?
प्रश्न 3. बेस्ट पार्ट टाइम जॉब कौन सी है?
उत्तर: अगर Evening Part time jobs की तलाश कर रहे है, तो टेलीकॉलर, फूड डिलीवरी बॉय, डाटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्शन आदि आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
Conclusion – Part Time Evening Jobs
आज मैने आपको इस लेख में कुछ बेहतरीन शाम की पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताया है, जिन्हे आप अपने शाम के फ्री समय में करके अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आप इनसे संबधित कोई प्रश्न पूंछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है।

-
Business7 months ago
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? जानिए 50+ बम्पर कमाई वाले आइडियाज
-
Part Time Job6 months ago
Packing Work From Home: घर बैठे कौन सी कंपनी पैकिंग का काम देती है, टॉप 10 कंपनियां और तगड़ी कमाई
-
Part Time Job9 months ago
20 Best Part time Job Hindi – 20+ पार्ट टाइम जॉब आइडियाज 2024
-
Business6 months ago
घर बैठे मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें? जाने 15 बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में
-
Part Time Job9 months ago
Gaon Me Chalne Wala Business: गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है, अब गांव में भी होगी बम्पर कमाई
-
Work from home2 months ago
Best App For Work From Home: वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?
-
Business7 months ago
Home Based Business Ideas: घर से चलने वाला बिजनेस कौन से हैं? 15 बेस्ट बिजनेस आइडिया, जिससे आप घर बैठे कमा सकते हैं लाखों
-
Work from home3 months ago
20 Best Work from Home Jobs Hindi, जानिए इन धांसू वर्क फ्रॉम होम जॉब के बारे में