Business
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? जानिए 50+ बम्पर कमाई वाले आइडियाज

12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया: क्या आप भी 9-5 की जॉब करके थक गए है, और अब अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है जो आपको मनचाही आजादी और पैसा दे सके? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं, मतलब आपकी तरह लाखों लोग हर साल अपना बिजनेस शुरू करने का सपना देखते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि आखिर शुरुआत कहां से करें।
अगर आपका भी यहीं हाल है तो इस आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस ब्लॉग पोस्ट में, मैं आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बताऊंगा जो पूरे 12 महीने चलते है, और जिनसे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। चाहे आप कम निवेश वाले बिजनेस की तलाश में हों या फिर बड़े पैमाने पर मुनाफा कमाने वाले बिजनेस की, हम आपके लिए कुछ न कुछ जरूर लेकर आए हैं।
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
दुनिया में पैसे कमाने के लिए बहुत सारे अलग-अलग तरह के बिजनेस आइडियाज है। लेकिन हमें बिजनेस ऐसा करना चाहिए जो कि पूरे साल चले। ऐसा इसलिए क्योंकि साल के 365 दिन चलने वाला बिजनेस हमें पूरे साल पैसा कमा कर देगा। सीजनल बिजनेस की तुलना में एवरग्रीन बिजनेस आइडियाज जो साल के 12 महीने चलते है, से काफी ज्यादा मुनाफा होता है।
अब हमारे सामने सवाल यह आता है कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है। वैसे देखा जाए तो 12 महीने चलने वाले बिजनेस आइडियाज काफी सारे हैं। अगर आप अपने लोकल मार्केट का चक्कर लगाकर आएंगे तो आपको बिजनेस के लिए बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे, जैसे- किराना स्टोर, मोबाइल शॉप, ज्यूस कॉर्नर, फास्टफूड, फल व सब्जी का बिजनेस, कपड़ो का बिजनेस आदि।
अगर आप कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते है जो 12 महीने चलता रहे, तो अभी इस सारणी को देखे।
क्र. सं. | 365 दिन चलने वाला बिजनेस आइडियाज | महीने की कमाई |
1. | आटा चक्की का बिजनेस | 15,000 से 22,000 रुपये |
2. | सिलाई का बिजनेस | 12,000 से 18,000 रुपये |
3. | दुध डेयरी का बिजनेस | 15,000 से 35,000 रुपये |
4. | ब्यूटी पार्लर का बिजनेस | 15,000 से 30,000 रुपये |
5. | बेकरी का बिजनेस | 11,000 से 21,000 रुपये |
6. | हेयर सैलून का बिजनेस | 16,000 से 25,000 रुपये |
7. | किराना की दुकान | 10,000 से 20,000 रुपये |
8. | चाय की दुकान | 15,000 से 26,000 रुपये |
9. | पैकिंग का बिजनेस | 11,000 से 19,000 रुपये |
10. | पापड़ का बिजनेस | 10,000 से 20,000 रुपये |
11. | फल व सब्जी का बिजनेस | 10,000 से 18,000 रुपये |
12. | आइस्क्रीम पार्लर | 10,000 से 20,000 रुपये |
13. | फ्रीलांसिंग | 15,000 से 30,000 रुपये |
14. | यूट्यूब | 10,000 से 36,000 रुपये |
15. | ब्लॉगिंग | 10,000 से 30,000 रुपये |
नोट: उपरोक्त सारणी में दिए गए आंकड़े अनुमानित हैं, इसलिए आकंड़े ऊपर-नीचे हो सकते है।
12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज 2024
अगर आप एक ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे है जिससे आप साल के 365 दिन अच्छी कमाई कर सकें, तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़े। हमने यहां पर 12 महीने चलने वाले काफी सारे बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है जिससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
1. आटा चक्की का बिजनेस
आटा चक्की का बिजनेस भारत में एक लोकप्रिय और लाभदायक बिजनेस है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड हमेशा रहती है क्योंकि आटा एक आवश्यक खाद्य पदार्थ है। इस व्यवसाय को छोटे निवेश से शुरू कर सकते है, और बहुत जल्दी निवेश के पैसे वापिस कमा सकते है। इस बिजनेस को आप अपने घर पर भी आसानी से शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको एक अच्छी जगह, आटा चक्की, कच्चा माल, लाइसेंस और परमिट, कर्मचारी और पूंजी की जरूरत पड़ेगी।

आवश्यकताएँ: एक अच्छी जगह, आटा चक्की, कच्चा माल, लाइसेंस और परमिट, कर्मचारी और पूंजी
बिजनेस के लिए लागत: 50 से 80 हजार रुपये
महीने की कमाई: 15 से 22 हजार रुपये
2. दुध डेयरी का बिजनेस
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है, तो इसके लिए दूध डेयरी एक बहुत ही अच्छा लोकप्रिय और लाभदायक बिजनेस है। दूध एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसकी डिमांड कभी भी खत्म नहीं होगी। आपने कोरोना के समय में यह जरूर देखा होगा कि सभी व्यवसाय बंद हो गए थे, लेकिन दूध व्यवसाय उस समय भी चल रहा था। इसलिए यह एक बहुत अच्छा व्यवसाय है जिसके लिए सराकर कई तरह की योजनाएं और सब्सिडी दे रही है।
आप दूध डेयर का व्यवसाय कम निवेश में आसानी से शुरू कर सकते है। इसमें आप दूध के अलावा दही, पनीर इत्यादि दूध से बने प्रोडक्ट बेच सकते है।
आवश्यकताएँ: स्थान, पशु, शेड, चारा, पानी, दुध निकालने का उपकरण, पैकेजिंग सामग्री, और लाइसेंस व परमिट
बिजनेस के लिए लागत: 50 हजार से 1 लाख रुपये
महीने की कमाई: 20 से 35 हजार रुपये
3. पेंट्रॉल पंप का बिजनेस
पेट्रोल पंप भी एक बहुत अच्छा आकर्षक और लाभदायक व्यवसाय है, खासकर भारत जैसे देश के लिए क्योंकि हमारे देश में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अधिक निवेश की जरूरत पड़ेगी, लेकिन एक बाद निवेश करने के बाद आप इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते है। ध्यान दे कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको काफी समय और पैसा लग सकता है क्योंकि इस व्यवसाय को शुरू करना एक जटिल प्रक्रिया है।

आवश्यकताएँ: लाइसेंस और परमिट, जमीन, निवेश, बैंक गारंटी, कर्मचारी, मशीने, डीलरशिप और बीमा
बिजनेस के लिए लागत: 35 से 40 लाख रुपये
महीने की कमाई: 2.5 से 5 लाख रुपये
4. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
आजकल ब्यूटी पार्लर का बिजनेस काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। बढ़ती फैशन जागरुकता और व्यक्तिगत देखभाल के प्रति रुझान के कारण, ब्यूटी पार्लर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। अगर आप साल के 12 महीने बहुत अच्छी कमाई करना चाहते है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर कम निवेश में आसानी से शुरु कर सकते है।
आवश्यकताएँ: जगह, ब्यूटी प्रोडक्ट, लाइसेंस, कर्मचारी, लाइसेंस, और मार्केटिंग
बिजनेस के लिए लागत: 2 से 10 लाख रुपये
महीने की कमाई: 30 से 80 हजार रुपये
5. हेयर सैलून का बिजनेस
हेयर सैलून कभी न बंद होने वाला बिजनेस आइडिया है जिससे आप साल में 365 दिन मज़े से कमाई कर सकते है। हम सब जानते है कि आजकल हेयर सैलून व्यवसाय की डिमांड काफी ज्यादा हैं क्योंकि हर कोई अपनी हेयर स्टाइल को अच्छी दिखाना चाहता है। ध्यान दे कि आप हेयर सैलून के व्यवसाय को अपने घर पर भी शुरू कर सकते है।
आवश्यकताएँ: जगह, सामान, लाइसेंस, कर्मचारी, निवेश, और मार्केटिंग
बिजनेस के लिए लागत: 2 से 5 लाख रुपये
महीने की कमाई: 25 से 45 हजार रुपये
6. ट्रेडिंग का बिजनेस
अगर आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस खोज रहे है तो ट्रेडिंग एक काफी अच्छा बिजनेस है। आजकल ट्रेडिंग काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है क्योंकि ट्रे़डिंग का बिजनेस आप अपने घर बैठे ऑनलाइन शुरू कर सकते है। इसमें आप शेयर बाजार, कमोडिटी मार्केट, करेंसी मार्केट आदि में अपने पैसे निवेश कर सकते है और कई गुना अधिक रिटर्न कमाकर अमीर बन सकते है। इस व्यवसाय की मजेदार बात यह है कि आप ट्रेडिंग कहीं भी और कभी भी कर सकते है।
आवश्यकताएँ: ट्रेडिंग का ज्ञान, ट्रेडिंग और डिमेट अकाउंट, कंप्यूटर या स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, और निवेश
बिजनेस के लिए लागत: कोई सीमा नहीं
महीने की कमाई: कोई सीमा नहीं
7. बेकरी का बिजनेस
जो लोग साल में 365 दिन चलने वाला बिजनेस खोज रहे हैं, उनके लिए बेकरी एक बहुत अच्छा व्यवसाय है। इस बिजनेस की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि हमारे देश में खाने के शौकीन लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बेकरी उत्पादों की बढ़ती मांग की वजह से यह व्यवसाय काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह बिजनेस आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है, बशर्ते आपको अच्छी मेहनत करनी होगी।

आवश्यकताएँ: जगह, सामान, कच्चा माल, लाइसेंस, कर्मचारी, मार्केटिंग, और पूंजी
बिजनेस के लिए लागत: 4 से 10 लाख रुपये
महीने की कमाई: 28 से 85 हजार रुपये
8. योग क्लासेज
आजकल बहुत सारे लोग स्वस्थ रहने और तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए योग का सहारा ले रहे है। इसलिए अभी योग का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। अत: अगर आप हमेशा चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप योगा क्लासेज शुरु कर सकते या कर सकती है। आप योगा सीखने के बाद इस बिजनेस को बहुत आसानी से शुरू कर सकते है।
आवश्यकताएँ: जगह, योग मैट, योग का ज्ञान, लाइसेंस, और मार्केटिंग
बिजनेस के लिए लागत: 25 से 50 हजार रुपये
महीने की कमाई: 15 से 40 हजार रुपये
9. ट्यूशन क्लासेज
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है, इसके लिए ट्यूशन क्लासेज एक बहुत अच्छा आइडिया है। क्योंकि ट्यूशन की डिमांड कभी भी बंद नहीं होगी। अब तो छुट्टियों में भी ट्यूशन चलती रहती है, इसलिए एक यह अच्छा बिजनेस आइडिया है। आप ऑफलाइन ट्यूशन के साथ-साथ ऑनलाइन ट्यूशन भी शुरू कर सकते है जिससे आप बिना रुके अच्छी कमाई कर सकते है।
आवश्यकताएँ: विषय का ज्ञान, अच्छी टिचिंग स्किल, धैर्य, और मार्केटिंग
बिजनेस के लिए लागत: 4 लाख से 15 लाख रुपये
महीने की कमाई: 1 लाख से 3 लाख रुपये
10. किराना की दुकान
किराना की दुकान एक ऐसा व्यवसाय है जो हमेशा चलता रहता है। अगर आप बड़े शहर में रहते हों या छोटे से कस्बे में, हर जगह किराने की दुकान की जरूरत होती है। इसलिए यह आपके लिए एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है। ध्यान दे कि इस बिजनेस के लिए आपको सामान्य गणितीय ज्ञान की जरूरत होती है।
आवश्यकताएँ: जगह, किराना दुकान का सामान, लाइसेंस, पूंजी, और कर्मचारी
बिजनेस के लिए लागत: 50 हजार से 5 लाख रुपये
महीने की कमाई: 15 हजार से 2 लाख रुपये
11. जिम या फिटनेस सेंटर
आजकल स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जिम और फिटनेस सेंटर काफी जरूर हो गए है। हर कोई अपने आप को फिट रखने के लिए जिम और फिटनेस सेंटर की डिमांड कर रहा है। यह एक बहुत अच्छा Barah Mahine Chalne Wala Business है, जिससे आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
आवश्यकताएँ: जगह, जिम उपकरण, ट्रैनर, लाइसेंस, पूंजी और मार्केटिंग
बिजनेस के लिए लागत: 7 से 10 लाख रुपये
महीने की कमाई: 1 से 3 लाख रुपये
12. ज्यूस कॉर्नर
अगर आप एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है जिससे आप रोजाना अच्छी कमाई कर सके, तो आप एक ज्यूस कॉर्नर का बिजनेस शुरू कर सकते है। क्योंकि इस बिजनेस की डिमांड हमेशा बनी रहती है। लोग अब ताज़े और स्वादिष्ट जूस पीना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इसलिए यह आपके लिए एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस हो सकता है। ध्यान दे कि आप जूस कॉर्नर के बिजनेस को छोटे स्तर पर कम निवेश में आसानी से शुरू कर सकते है।

आवश्यकताएँ: जगह, जूस बनाने के लिए सामान, फल और सब्जियां, लाइसेंस और मार्केटिंग
बिजनेस के लिए लागत: 2 से 8 लाख रुपये
महीने की कमाई: 65 हजार से 2 लाख रुपये
13. पैकिंग का बिजनेस
जो लोग बारह महीने चलने वाले बिजनेस आइडिया खोज रहे हैं, उनके लिए पैकिंग का बिजनेस एक बहुत अच्छा आइडिया है। अगर आपके पास कोई कंपनी या होलसेल दुकान है तो आप उनसे पैकिंग का काम प्राप्त कर सकते है। आजकल पैकिंग एक बहुत ही जरूरी सेवा बन गयी है, चाहे आप किसी प्रोडक्ट को बेच रहे हों या फिर किसी को शिफ्ट करने में मदद कर रहे हों। आप पैकिंग के बिजनेस को घर पर भी शुरू कर सकते है, इसलिए यह एक बहुत अच्छा आइडिया है।
आवश्यकताएँ: पैकिंग के लिए सामग्री, गाड़ी, मजदूर, बीमा, और मार्केटिंग
बिजनेस के लिए लागत: 3 से 15 लाख रुपये
महीने की कमाई: 45 हजार से 2 लाख रुपये
14. मोबाइल रिपेयरिंग
मोबाइल रिपेयरिंग 12 महीने चलने वाला एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है क्योंकि हम सब जानते है कि आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास अपना खुद का मोबाइल जरूर है, और ऐसे में उन्हें कई बार अपने मोबाइल की रिपेयरिंग का आवश्यकता जरूर पड़ती है। मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस काफी सारी संभावनाओं से भरा हुआ है, इसलिए आपको यह बिजनेस शुरू करना चाहिए। इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा निवेश की भी आवश्यकता नहीं होती है।

आवश्यकताएँ: तकनीकी ज्ञान, मोबाइल रिपेयरिंग टूल्स, स्पेयर पार्ट्स, वर्कशॉप और लाइसेंस
बिजनेस के लिए लागत: 30 हजार से 1.5 लाख रुपये
महीने की कमाई: 15 से 60 हजार रुपये
15. ब्रेकफास्ट का बिजनेस
ब्रेकफास्ट का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड हमेशा होती है। क्योंकि बहुत सारे स्टूडेंट और कर्मचारी लोगों को सुबह जल्दी अपने घर से निकलना पड़ता हैं। ऐसे में इस तरह के लोग बाहर ही नाश्ता करते हैं। इसलिए यह एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस आइडिया है, जिसे आप छोटे स्तर पर कम निवेश में शुरू कर सकते है।
आवश्यकताएँ: जगह, खाना बनाने के लिए सामान, कच्चा माल, लाइसेंस और मार्केटिंग
बिजनेस के लिए लागत: 55 हजार से 2 लाख रुपये
महीने की कमाई: 35 से 68 हजार रुपये
16. फ्रीलांसिंग
फ्रीलासिंग एक बहुत अच्छा घर बैठे रोज चलने वाला बिजनेस आइडिया है। यह एक ऐसी कार्य व्यवस्था है जिसमें व्यक्ति स्वतंत्र रुप से विभिन्न क्लाइंट्स के लिए काम करता है। इसमें किसी भी प्रकार की स्थायी नौकरी की बाध्यता नहीं होती है। अगर आपके पास कोई भी स्किल है तो आप फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते है और घर बैठे ही लाखों रुपये कमा सकते है। आजकल फ्रीलांसर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है, इसलिए आपको फ्रीलांसिंग अवश्यक करनी चाहिए।
आवश्यकताएँ: स्किल, कंप्यूटर या स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, खुद का बैंक अकाउंट
बिजनेस के लिए लागत: बिल्कुल फ्री में
महीने की कमाई: हजार-लाखों रुपये
17. रेस्टोरेंट का बिजनेस
खाने का शौक रखने वाले लोगों के लिए रेस्टोरेंट एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है। आप यह जरूर जानते होंगे कि भारत में बहुत सारे लोग रेस्टोरेंट पर खाना खाते हैं। आप इस बिजनेस को शुरू करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है क्योंकि रेस्टोरेंट की डिमांड कभी भी खत्म नहीं होने वाली है। यह बिजनेस आपको हमेशा पैसे कमाकर जरूर देगा।
आवश्यकताएँ: जगह, लाइसेंस, कर्मचारी, रसोई का सामान, फर्नीचर, मैनू, पंजी और मार्केटिंग आदि।
बिजनेस के लिए लागत: 7 से 12 लाख रुपये
महीने की कमाई: 50 हजार से 2 लाख रुपये
18. कबाड़ी का बिजनेस
कबाड़ी का बिजनेस, जिसे अक्सर छोटा या महत्वहीन समझा जाता है, लेकिन यह वास्तव में एक लाभदायक और पर्यावरण के लिए फायदेमंद व्यवसाय है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जो कभी भी बंद नहीं हो सकता है। इस बिजनेस में कमाई भी बहुत ज्यादा है क्योंकि घरों के कबाड़ को वापिस कंपनियों को बेचा जा सकते है। और कंपनियां इन कबाड़ को वापिस रिसाइकिल करके नए प्रोडक्ट बनाती है। अत: आप कबाड़ी के बिजनेस को शुरू करके हर महीने बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
आवश्यकताएँ: जगह, वाहन, तराजू, ग्राहकों का नेटवर्क, और लाइसेंस
बिजनेस के लिए लागत: 20 हजार से 2 लाख रुपये
महीने की कमाई: 30 हजार से 5 लाख रुपये
19. यूट्यूब या ब्लॉगिंग
आज के डिजिटल युग में यूट्यूब और ब्लॉगिंग बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है। क्योंकि यूट्यूब और ब्लॉगिंग आप अपने घर से शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको बिल्कुल भी ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं पड़ती है, बल्कि आप फ्री में भी यूट्यूब और ब्लॉग को शुरू कर सकते है।
अगर आपके पास कोई भी नॉलेज है तो आप उस नॉलेज को यूट्यूब और ब्लॉग की मदद से दुनिया के साथ साझा कर सकते है। और गुगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग और स्पोंसर्शिप जैसे बहुत सारे अलग-अलग तरीकों से लाखों रुपये कमा सकते है।
आवश्यकताएँ: इंटरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर या स्मार्टफोन, इमेल आईडी, बैंक अकाउंट
बिजनेस के लिए लागत: 20 से 50 हजार रुपये
महीने की कमाई: 15 से 25 हजार रुपये
20. चाय की दुकान
भारत देश में चाय सिर्फ एक पेय पदार्थ ही नहीं, बल्कि एक संस्कृति भी है। आपने हर गली-कूचे पर चाय की दुकानें जरूर देखी होगी। अगर आप भी चाय के शौकीन व्यक्ति है और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो चाय की दुकान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आप इस बिजनेस को बहुत ही कम बजट में आसानी से शुरू कर सकते है, और बहुत अच्छी कमाई भी कर सकते है।

आवश्यकताएँ: एक अच्छी जगह, चाय बनाने का सामान, कच्चा माल, कुछ स्नैक्स, और लाइसेंस
बिजनेस के लिए लागत: 20 से 50 हजार रुपये
महीने की कमाई: 15 से 25 हजार रुपये
साल में 365 दिन चलने वाला बिजनेस
अब तक हमने 12 महीने चलने वाले बिजनेस आइडियाज के बारे में जाना। चलिए मैं आपको कुछ और बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया हूँ जिससे आप साल के 365 दिन अच्छी कमाई कर सकते है। मैंने यहां पर आपको इस तरह के बिजनेस की एक पूरी लिस्ट दी हैं, जो निम्नलिखित हैं।
- कैफे का बिजनेस
- मेडिकल शॉप
- चॉकलेट बनाने का बिजनेस
- खिलौने बनाने का बिजनेस
- इलेक्ट्रीक चार्जिंग स्टेशन
- शराब का ठेका
- ई-मित्र शॉप
- पैसेंजर बस
- फर्नीचर का बिजनेस
- इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस
- कुकिंग क्लासेज
- डे-केयर सर्विस
- मैरिज ब्यूरो
- फोटोग्राफी
- केटरिंग का बिजनेस
- कंसल्टेंसी की सर्विस
- स्टेशनरी सॉप
- मोबाइल एक्सेजरीज बिजनेस
- ऑटो चलाना
- गाड़ी धोने का बिजनेस
- फास्टफूड का बिजनेस
- नर्सरी का बिजनेस
- टेंट हाउस का बिजनेस
- डीजे साउंड का बिजनेस
- मिनरल वाटर का बिजनेस आदि।
FAQs
Q1. सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: देखा जाए तो सभी बिजनेस तेज है बशर्ते आपको उस बिजनेस के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर पूरी लगन के साथ किसी भी बिजनेस को शुरू करते है तो आप बहुत जल्द अपने बिजनेस को बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते है। चलिए मैं आपको कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडियाज के बारे में बताता हूँ जिससे आप जल्दी पैसे कमा सकते है, जैसे- जनरल स्टोर, सुपरमार्केट, रेडिमेट कपड़े, टेंट हाउस, केटरिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग, क्लाउड किचन आदि।
Q2. पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?
उत्तर: पैसे कमाने के लिए बहुत सारे अलग-अलग तरह के धंधे हैं। और जब हम किसी धंधे को ईमानदारी से करते है तो वह धंधा सबसे अच्छा है। अगर आप अच्छी मेहनत करेंगे तो आप किसी भी धंधे को अच्छा बना सकते है। चलिए मैं आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज बताता हूँ जिससे आप सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है, जैसे- ट्रेडिंग, रेस्टोरेंट, ट्रांसपोर्ट, ऑनलाइन रिसेलिंग, मेडिकल शॉप, फ्रीलांसिंग आदि।
Q3. घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?
उत्तर: घर बैठे पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके हैं, जिसके लिए आपको अपने घर से बाहर बिल्कुल भी नहीं जाना पड़ेगा। चलिए मैं आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताता हूँ, जैसे- ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग, यूट्यूब, रिसेलिंग, ड्रॉप शिपिंग, ऑनलाइन गेम, आचार-पापड़ का बिजनेस, पैकिंग का बिजनेस, टिफिन सर्विस, होम ट्यूशन आदि।
Q4. गांव में 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: अगर आप गांव में रहते है और ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे है जिससे आप गांव में रहकर 12 महीने अच्छी कमाई कर सके, तो हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसे ही तरीके हैं, जैसे- दुध डेयरी, आटा चक्की, ट्यूशन क्लासेज, टेंट हाउस, डीजे साउंड, फल-सब्जी का बिजनेस आदि।
Q5. 365 दिन चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: इस आर्टिकल में, मैंने आपको 50 से भी ज्यादा 365 दिन चलने वाला बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है। चलिए मैं आपको कुछ चुनिंदा बिजनेस आइडियाज के बारे में बताता हूँ जिससे आप साल के 365 दिन अच्छी कमाई कर सकते है, जैसे- आटा चक्की, जनरल स्टोर, हैयर सेलून, बेकरी, ट्यूशन, मोबाइल रिपेयरिंग, ई-मित्र आदि।
Conclusion – 12 महीने चलने वाले बिजनेस आइडिया
इस आर्टिकल में, मैंने यहां पर 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है, के बारे में विस्तार से बताया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी। कृपया इस आर्टिकल को उन सभी लोगों तक पहुंचाए, जो एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है जिससे वे 12 महीने लगातार अच्छी कमाई कर सके।

-
Remote Jobs2 months ago
Packing Work From Home: घर बैठे कौन सी कंपनी पैकिंग का काम देती है, टॉप 10 कंपनियां और तगड़ी कमाई
-
Part Time Job2 months ago
20 Best Part time Job Hindi – 20+ पार्ट टाइम जॉब आइडियाज 2024
-
Business2 months ago
घर बैठे मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें? जाने 15 बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में
-
Remote Jobs1 month ago
Gaon Me Chalne Wala Business: गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है, अब गांव में भी होगी बम्पर कमाई
-
Work from home2 months ago
Best App For Work From Home: वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?
-
Work from home2 months ago
20 Best Work from Home Jobs Hindi, जानिए इन धांसू वर्क फ्रॉम होम जॉब के बारे में
-
Business2 months ago
Home Based Business Ideas: घर से चलने वाला बिजनेस कौन से हैं? 15 बेस्ट बिजनेस आइडिया, जिससे आप घर बैठे कमा सकते हैं लाखों
-
Remote Jobs2 months ago
Packing Jobs: 2024 में घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलता है – जानिए लाखों रुपये कमाने का तरीका | Work From Home