Connect with us

Work from home

Best App For Work From Home: वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

Published

on

Best App For Work From Home: कोरोना महामारी के समय अधिकांश लोग को वर्क फ्रॉम होम करना पड़ा। हालांकि इसके लिए कंपनियों के पास को टूल नहीं थे। फिर, भी कंपनियां प्रयास कर रही थी। उस समय गूगल ड्राइव, हैंगआउट, स्काइप, ड्रॉप बॉक्स जैसी सर्विस मौजुद थी जो कि वर्क फ्रॉम होम जॉब में काफी मदद कर रही थी।

वहीं आज के समय में वर्क फ्रॉम होम एक आम बात हो गई है। वर्तमान में वर्क फ्रॉम होम जॉब के बढ़ते हुए प्रचलन के कारण वर्क फ्रॉम होम के लिए कई सारे टूल्स आ चुके हैं। लेकिन, सवाल यह है कि इनमें से वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए कौन सा ऐप अच्छा है? इसलिए आज हम आपको इस लेख में वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट ऐप्स के बारे में बताने वाले है।

अगर आप भी Work From Home करना चाहते है, और उसके लिए बेस्ट ऐप की तलाश कर रहे है, तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सा ऐप अच्छा है? (Best App For Work From Home)

वैसे Work From Home के लिए कई सारे ऐप्स मौजुद है जो कि संचार करने, डॉक्यूमेंट मैनेज करने तथा उत्पादकता बढ़ाने में आपकी मदद करेगी। लेकिन इसमें से आपकी वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सा ऐप अच्छा है? इस सवाल का जवाब आपके काम की प्रकृति तथा आपकी जरुरत पर निर्भर करता है।

1. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams)

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एक क्लाउड आधारित ऐप है। इसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है। यह कोरोना के समय में वर्क फ्रॉम होम के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले ऐप्स में से एक हैं। इसका इस्तेमाल करके आप ग्रुप ऑडियो कॉल, ग्रुप विडियो कॉल, चैटिंग और ऑनलाइन कॉल के दौरान फाइल शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने दोस्तो के साथ अपनी स्क्रीन भी शेयर कर सकते है।

AppMicrosoft Teams
Offered ByMicrosoft Corporation
Release Date2 Nov. 2016
Rating4.5/5
Downloads10 Cr+

2. जूम (Zooms)

Zoom एक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है। लोगो ने कोरोना के समय में विडियो कान्फ्रेंसिंग करने के लिए जूम का उपयोग सबसे अधिक किया गया है। अभी भी जूम ऐप विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए काफी पॉपुलर है। अब तक जूम को 100 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

आप जूम ऐप की मदद से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग, स्क्रीन शेयरिंग और इंस्टेंट मैसेज भेज सकते है। आप जूम विडियो कॉन्फ्रेंसिंग एक बार में 100 लोगो को जोड़ सकते है। आप जूम कॉन्फ्रेंसिंग में अपने कैमरे को बंद करके सिर्फ ऑडियो के माध्यम से भी लोगो से जुड़ सकते हैं। आप मीटिंग को रिकॉर्ड भी कर सकते है।

AppZoom
Offered ByZoom.us
Release Date24 Jan. 2013
Rating4.1/5
Downloads100 Cr+

3. टीम व्यूअर (Time Viewer)

टीम व्यूअर एक डेस्कटॉप शेयरिंग ऐप है। अर्थात इसकी मदद से आप अपने घर बैठे किसी दुसरे डेस्कटॉप पर काम कर सकते है। यानि कि आप अपने कंप्यूटर से किसी भी दुसरे कंप्यूटर को नियंत्रित कर सकते है। बशर्ते उस डेस्कटॉप में टीमव्यूअर ऐप डाउनलोड होना चाहिए। इसके अलावा आप चैटिंग, ऑनलाइन मीटिंग, वेब कॉन्फ्रेंसिंग और फाइल शेयर करने के लिए भी टीम व्यूअर ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

AppTeamViewer Remote Control
Offered ByTeamViewer
Release Date14 Jun. 2011
Rating4.4/5
Downloads5 Cr+

4. हैंगआउट (Hangouts)

हैंगआउट एक पॉपुलर कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म था जिसे गूगल द्वारा बनाया गया था। इसका इस्तेमाल चेटिंग, विडियो कॉल, ऑडियो कॉल और स्क्रीन शेयर करने के लिए किया जा सकता था। लेकिन, युजर्स के लिए बुरी खबर है कि अब गूगल ने हैंगआउट की सेवा को बंद कर दिया है।

अब उनके स्थान पर Google Chat और Google Meet को लॉन्च किया गया हैं। गूगल चैट की मदद से आप टेक्स्ट चैट और फाइल शेयरिंग कर सकते है। वहीं गूगल मीट का इस्तेमाल करके आप विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते है।

5. आई क्लाउड (iCloud)

आईक्लाउड ऐप एक क्लाउड स्टोरेज और क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस है। इसे एप्पल द्वारा विकसित किया गया है। इसके जरिए आप अपने सभी एप्पल डिवाइसों को एक साथ जोड़ सकते हैं, और आप अपने डेटा को स्टोर भी कर सकते है। इसके अलावा आप इसके जरिए अपनी फोटो, विडियो, दस्तावेज और अन्य डेटा को अपने सभी डिवाइसों पर सिंक कर सकते है।

हालांकि बहुत से लोगो को यह समझ नहीं आ रहा होगा कि आईक्लाउड का उपयोग वर्क फ्रॉम होम के लिए कैसे करें? उन्हे मैं बता दूं कि आप आईक्लाउड की मदद से अपने घर और ऑफिस के बीच अपनी फाइल्स को सिंक कर सकते है। सिंक का मतलब होता है कि अगर आपने आईफोन से कोई तस्वीर ली है, तो आप उस तस्वीर को तुरंत अपने दुसरे Apple डिवाइस में देख सकते है।

अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते है, तो आपको USB की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप कहीं भी और कभी भी अपनी फाइल खोल सकते है। मैं आपको बता दूं कि आप इसका इस्तेमाल करके अपने खोए हुए एप्पल डिवाइस को ढूंढ़ या लॉक भी कर सकते है।

6. बैसकैंप 3 (Basecamp 3)

बेसकैंप 3 ऐप एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और टीम कोलैबोरेशन टूल है।  इसका इस्तेमाल करके आप अपने प्रोजेक्ट्स को व्यस्थित और ट्रैक कर सकते है। इस ऐप में आपको अपना प्रोजेक्ट मैनेज करने के लिए मैसेज बोर्ड, शेड्यूल्स, टु-डु लिस्ट, फाइल स्टोरेज, डॉक्स, ऑटोमैटिक चेक-इन क्वेशचंस और रियल टाइम ग्रुप चैट जैसे कई महत्वपूर्ण फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा यहां पर आप प्रोजेक्ट मैनेजमेंट से जुड़े अन्य थर्ड पार्टी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते है। जैसे कि टाइम ट्रैकर। यह Android, IOS, Windows, और Mac डिवाइस के लिए उपल्ध है। इसका इस्तेमाल फ्री और पैड दोनो तरह से किया जा सतकता है।

AppBasecamp 3
Offered ByBasecamp
Release Date20 Oct. 2015
Rating4.6/5
Downloads10 Lakh+

7. स्लैक (Slack)

स्लैक एक पॉपुलर कोलैबोरेशन टूल है। यह अपने यूजर्स को चैटिंग, विडियो कॉल, ऑडियो कॉल, डॉक्यूमेंट शेयरिंग और डॉक्यूमेंट एडिट करने की सुविधा देता है। यह एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज के लिए फ्री और पेड वर्जन में मौजुद है। लेकिन, फ्री वर्जन में मैसेज करने के लिए लिमिट है।

AppSlack
Offered BySlack Technologies Inc.
Release Date22 July 2013
Rating3.9/5
Downloads1 Cr+

8. क्विप (Quip)

Quip एक शानदार प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और टीम कोलैबोरेशन टूल है। इसे Salesforce द्वारा बनाया गया है। इसका इस्तेमाल करके आप कैलेंडर, स्प्रैडशीट, वर्ड डॉक्यूमेंट बना सकते है और ऑफिश के साथियों के साथ शेयर कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल करके ऑफिस या घर के लिए टास्क लिस्ट भी बना सकते है। इसके अलावा आप अपने प्रोजेक्ट को ट्रैक भी कर सकते है।

9. बोक्स (Box)

Box वर्क फ्रॉम होम जॉब करने वालो के लिए काफी उपयोगी ऐप है। यह अपने यूजर्स को अपनी फाइलें, डॉक्यूमेंट और अन्य डेटा को सुरक्षित रुप से स्टोर करने और शेयर करने की सुविधा देता है। आप इस ऐप में Google Office 365 और स्लेक ऐप को भी जोड़ सकते है।

AppBox
Offered ByBox
Release Date22 Sep. 2010
Rating4.4/5
Downloads1 Cr+

10. क्रोम रिमोट डेस्कटॉप (Chrome Remote Desktop)

क्रॉम रिमोट डेस्कटॉप एक विशेष प्रकार का ऐप है। इसे Google द्वारा विकसित किया गया है। इसका इस्तेमाल करके आप किसी एक कंप्यूटर से किसी अन्य कंप्यूटर को नियंत्रित कर सकते है। बशर्ते आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इसका इस्तेमाल करके आप अपने साथी के कंप्यूटर में मौजुद किसी भी फाइल्स को एक्सेस कर सकते है।

AppChrome Remote Desktop
Offered ByGoogle LLC
Release Date22 Sep. 2010
Rating4.0/5
Downloads1 Cr+

11. गूगल ड्राइव (Google Drive)

वर्क फ्रॉम होम के लिए यह एक अच्छा ऐप है। इसे भी Google द्वारा ही बनाया गया है। इसका इस्तेमाल करके आप अपना कोई भी काम सेव कर सकते है, और फिर उसे किसी जगह से एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना काम अपने साथियों के साथ शेयर भी कर सकते है।

हालांकि इसके फ्री वर्जन में आपको सीमित स्टोरेज मिलता है। फ्री वर्जन में 15 जीबी तक आप अपने फोटो, डिजाइन, ड्राइंग, रिकॉर्डिंग, विडियो आदि स्टोर कर सकते है। इससे अधिक स्टोरेज पाने के लिए आपको इसका पैड वर्जन खरीदना होगा। आप इसमें अन्य लोगो की फाइल देख और डाउनलो भी कर सकते है।

AppGoogle Drive
Offered ByGoogle LLC
Release Date27 Apr. 2011
Rating4.2/5
Downloads1 KCr+

12. ड्रॉपबॉक्स (Dropbox)

बॉक्स ऐप की तरह ही ड्रॉपबॉक्स भी एक क्लाउड आधारित स्टोरेज सेवा है। इसके माध्यम से आप अपनी फाइलों ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। फिर, उसे आप किसी भी डिवाइस से आसानी से एक्सेस कर सकते है।

इस ऐप की मदद से आप उन फाइलों को अपने साथियों के साथ शेयर भी कर सकते है।खासतौर पर इस ऐप को डॉक्यूमेंट्स, फोटोज, विडियो और अन्य फाइलों को सुरक्षित रखने तथा आसानी से शेयर करने के लिए विकसित किया गया है।

AppDropbox
Offered ByDropbox,Inc.
Release Date4 May 2010
Rating4.5/5
Downloads100 Cr+

13. ट्रैलो (Trello)

ट्रेलो एक चर्चित प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऐप है। यह अपने युजर्स के काम को व्यवस्थित करने, टीम के साथ सहयोग करने और परियोजनाओं को ट्रैक करने में मदद करता है। युजर ट्रेलो ऐप का इस्तेमाल व्यक्तिगत कार्यो, टीम प्रोजेक्ट्स और व्यवसायिक परियोजनाओं के लिए कर सकता है। इस ऐप की सबसे बड़ी विशेषता इसकी बोर्ड और कार्ड सिस्टम है। इससे कार्यों को ट्रैक और व्यवस्थित करना काफी आसान हो जाता है।

AppTrello
Offered ByTrello,Inc.
Release Date8 Aug. 2012
Rating4.3/5
Downloads1 Cr+

14. असाना (Asana)

Asana फेसबुक के को-फाउंडर डस्टिन मोस्कोविट्ज की ऐप है जो कि एक पॉपुलर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और एक्टिविटी ट्रेकिंग टूल है। यह अपने युजर्स की टीमों के प्रोजेक्ट्स और कार्यों को व्यवस्थित तथा प्रबंधित करने में मदद करता है।

AppAsana
Offered ByAsana,Inc.
Release Date27 Feb. 2013
Rating4.4/5
Downloads50 Lakh+

15. डूडल (Doodle)

Work From Home में एक समस्या यह होती है कि आपके काम पर सहकर्मियों का फीडबैक तुरंत नहीं मिल पाता है। अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते है, तो आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी। यह ऐप आपके किसी भी प्रोजेक्ट या काम पर सहकर्मियों से फीडबैक लेने में मदद करता है। इस ऐप की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि यह ऐप फ्री है।

AppDoodle
Offered ByDoodle.com
Release Date25 Jun 2015
Rating4.1/5
Downloads50 Lakh+

16. टॉग्गल (Toggle)

टोग्गल एक विशेष टाइम ट्रेकिंग टूल है। इसका इस्तेमाल करके आप अपना और अपने कार्यकर्ताओं के काम को ट्रेक कर सकते है। इससे आप पता लगा सकते है कि आपका कितना समय कहां पर खर्च हुआ है।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप फ्रीलांस प्रोजेक्ट करने वालों के काम के समय को भी ट्रेक कर सकते है। आप इस ऐप के माध्यम से अपना समय प्रबंधित कर सकते है। इससे आपकी प्रोडक्टिविटी में सुधार होगा।

AppToggle
Offered ByToggle.com
Release Date12 July 2018
Rating4.5/5
Downloads10 Lakh+

17. टाइम डॉक्टर (Time Doctor)

टॉग्गल की तरह ही टाइम डॉक्टर भी एक चर्चित टाइम ट्रेकिंग ऐप है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपना तथा अपने कार्यकर्ताओं के समय और टास्क को ट्रैक कर सकते हैं। इससे आपको यह पता चलता है कि आपका कितना समय कहां जा रहा है, आपकी कमजोरी क्या है?  और उस कमजोरी को कैसे सुधार सकते है।

यह ऐप समय समय पर आपके कर्मचारी के काम का स्क्रीनशॉट भी लेता रहता है जिससे ट्रेकिंग आसान हो जाती है। इसमें जीपीएस की भी सुविधा मिलती है। इससे आप अपने कार्यकर्ता की स्थिति को ट्रैक कर सकते है। यह आपकी जानकारी को इन्क्रिप्ट करके भेजता है। इससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है।

AppTime Doctor
Offered ByTime Doctor
Release Date11 Jun 2014
Rating3.2/5
Downloads50 K+

18. नोइसिल

यह अन्य ऐप से काफी अलग है। इसके अंदर से एकाग्रता को बढ़ाने वाले साउंड निकलते है। इसमें प्रकृत्ति, बारिश, जंगल और मन को एकाग्र करने वाली विशेष ध्वनियां आदि शामिल हैं। यह आपकी एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है। यह पैड ऐप है।

FAQs – वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सा ऐप अच्छा है

प्रश्न 1. वर्क फ्रॉम होम क्या होता है?

उत्तर: वर्क फ्रॉम होम का मतलब है घर से काम करना। यानि कि जब कोई कर्मचारी ऑफिस ना जाकर अपने घर में लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से काम करता है, तो वह वर्क फ्रॉम होम कहलाता है।

प्रश्न 2. वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

उत्तर: वर्क फ्रॉम होम के लिए कई ऐप उपलब्ध हैं जो आपकी उत्पादकता बढ़ाने में मदद करती है। जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, टीम व्यूअर, हैंगआउट, आईक्लाउड, बैसकेंप, स्लेक, बॉक्स, क्रोम रिमोट डेस्कटॉप, गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, ट्रेलो, असाना, डूडल, टोग्गल, टाइम डॉक्टर नोइसिल आदि।

Conclusion – Best App For Work From Home

कोरोना के बाद वर्क फ्रॉम का चलन काफी बढ़ा जिसके कारण वर्क फ्रॉम होम के लिए कई सारे टूल्स आ चुके है। इनमें से कुछ बेस्ट ऐप्स के बारे में आज हमने इस लेख में जाना। लेकिन, आपके वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

यह आपके कार्य की प्रकृति और आपकी पसंद पर निर्भर करता है। चुंकि एक ऐप सभी लोगो की जरुरत अलग अलग होती है। अत: आप अपनी जरुरत के अनुसार बेस्ट ऐप का चुनाव करके वर्क फ्रॉम होम के अनुभव को बेहतर बना सकते है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending