Part Time Job
13 Best Part Time Jobs For Housewife: गृहणियों के लिए पार्ट टाइम जॉब कैसे करें?

Part Time Jobs For Housewife: ज्यादातर मामलों में महिलाएं शादी करने के बाद घर की जिम्मेदारियों में उलझकर रह जाती हैं, जिसके कारण उनके करियर पर फुल स्टॉप लग जाता हैं। वह अपने घर के कामों में ऐसी उलझ जाती हैं कि वह खुद को फाइनेंशियली मजबूत बनानें के बारे में सोच भी नहीं पाती हैं।
हालांकि पहले महिलाओं के पास कोई ऑप्शन नहीं था, लेकिन अब बदलते वक्त के साथ महिलाओं के लिए कई नए अवसर खुल गए हैं। अब महिलाएं पार्ट टाइम जॉब कर सकती है और खुद को वित्तीय रुप से मजबूत बना सकती हैं। वो भी बिना घर की जिम्मेदारियों की छोड़े।
अगर आप भी उन्ही महिलाओं में से एक है, जिन्होने परिवार के लिए खुद के करियर को भुला दिया है, तो निराश ना हो। आज मैं इस आर्टिकल में गृहणियों के लिए पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताने वाला हूं, जिनकी मदद से गृहणियां रोजाना चंद घंटे काम करके पैसे कमा सकती हैं।
गृहणियों के लिए पार्ट टाइम जॉब (Part Time Jobs For Housewife)
आज मैं आपको इस आर्टिकल में हाइसवाइफ के लिए 12 बेस्ट पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताने वाला हूं जिन्हे आप मात्र 3 से 4 घंटे करके हर महीनें अच्छी कमाई कर सकती हैं। इनमें से कुछ पार्ट टाइम जॉब्स में आप घर बैठे भी काम कर सकती हैं। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं…
1. डाटा एंट्री जॉब
अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप है और आपको डाटा एंट्री और एक्सेल शीट की अच्छी नॉलेज है, तो आप डेटा एंट्री की जॉब कर सकती हैं। मैं आपको बता दूं कि डेटा एंट्री जॉब में कंपनी या संस्थान आपको कुछ डेटा या इनफोर्मेशन देती है जिसे आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से MS Word, Excel, Notepad जैसे सॉफ्टवेयर में डालना होता है।

इसकी मजेदार बात यह है कि इस काम को हाउसवाइफ घर बैठे भी कर सकती हैं और इस काम के लिए ज्यादा टाइम की भी जरुरत नहीं पड़ती है। डाटा एंट्री की जॉब आप Naukri.com, Indeed.com जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और Upwork, Fiverr जैसी फ्रीलांसिंग साइट्स की मदद से प्राप्त कर सकती है।
- अनुमानित मंथली इनकम: 7,000 से 12,000 रुपये
2. ट्रांसलेशन की जॉब
अगर आप दो या दो से अधिक Languages में पढ़ना और लिखना जानती हैं, तो आप पार्ट टाइम ट्राइम ट्रांसलेशन की जॉब कर सकती है। इसमें लैंग्वेज हिंदी, उर्दु, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन या स्पेनिश कुछ भी हो सकती हैं। ट्रांसलेशन जॉब के अंदर आपको अलग अलग वेबसाइटों, किताबों, डॉक्यूमेंट्स या कंटेंट को एक लैंग्वेज से दुसरी लैंग्वेज में ट्रांसलेट करना पड़ता हैं।
यह भी एक वर्क फ्रॉम होम जॉब है। यानि कि आप इस जॉब को घर बैठे भी कर सकती हैं। ट्रांसलेशन की जॉब पाने में TranslatorsCafe और ProZ जैसे प्लेटफॉर्म आपकी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा फ्रीलांसिंग साइट्स जैसे कि Upwork, Fiverr आदि या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे LinkedIn की मदद से भी ट्रांसलेशन का काम ले सकती हैं।
- अनुमानित मंथली इनकम: 10,000 से 20,000 रुपये
3. वीडियो एडिटर
जो हाउसवाइफ या गृहणियां घर बैठे पैसे कमाना चाहती है, उन महिलाओं के लिए वीडियो एडिटिंग एक बेस्ट पार्ट टाइम जॉब है। बशर्ते आपको वीडियो एडिट करनी आनी चाहिए। वैसे अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती है, तब भी आपको निराश होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यूट्यूब पर काफी सारे फ्री वीडियो एडिटिंग के कोर्स मौजुद हैं, जिनकी मदद से आप वीडियो एडिटिंग सीख सकती है।

इसके अलावा आप पैड कोर्स भी खरीद सकती है। आपको 500 से 700 रुपये में आसानी से वीडियो एडिटिंग कोर्स मिल जाएगा, जिसे आप 1 से 2 महीनें में बड़ी आसानी से खत्म कर सकती है। वीडियो एडिटिंग सीखने के बाद आप ऑनलाइन जॉब पॉर्टल, फ्रीलासिंग साइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से वीडियो एडिटिंग का काम ले सकते हैं।
इसके अलावा आप डायरेक्ट यूट्यूबर्स को भी वीडियो एडिटिंग के लिए ई-मेल भेज सकती हैं। चुंकि एक बड़े यूट्यूबर को कम से कम दो वीडियो एडिटर्स की जरुरत पड़ती हैं। इस कारण वो आपको काम दे सकता हैं।
- अनुमानित मंथली इनकम: 10,000 से 50,000 रुपये तक
4. सोशल मीडिया मैनेजर
सोशल मीडिया मैनेजर एक ऐसा एंप्लॉय होता है, जिसका काम कंपनी, ब्रांड, प्रोडक्ट या सर्विस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Facebook, Instagram, YouTube आदि पर अट्रेक्टिव तरीके से पेश करना होता है। ताकि सोशल मीडिया यूजर्स आपकी पोस्ट को देखकर कस्टमर्स में कन्वर्ट हो जाए।
आज के समय में हर किसी ब्रांड या कंपनी को सोशल मीडिया पर अपनी प्रजेंस बनाए रखनें के लिए सोशल मीडिया मैनेजर की जरुरत होती हैं। ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी रखती है, तो आप सोशल मीडिया मैनेजर बनकर हर महीने काफी अच्छी कमाई कर सकती है।
- अनुमानित मंथली इनकम: 5,000 से 15,000 रुपये तक
5. कंटेंट राइटिंग
आजकल ऑनलाइन कंटेंट राइटर्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी कंपनियां अपने लिए कंटेंट लिखवाने के लिए फ्रीलांस कंटेंट राइटर्स को हायर कर रही हैं। ऐसे में अगर आपको भाषा है, और लेखन की अच्छी नॉलेज है, तो आप कंटेंट राइटर्स बन सकती है। कंटेंट राइटर बनकर आप दुसरे लोगों के ब्लोग्स के लिए आर्टिकल लिख सकती है।
कंटेंट राइटिंग का काम लेने के लिए आप डायरेक्ट टॉप ब्लोग्स के ऑनर्स से कॉन्टेक्ट कर सकती है। आपको ब्लोगर्स की कॉन्टेक्ट डिटेल्स उनके ब्लोग के “Contact Us” पेज से मिल जाएगी। इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग साइट्स या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से भी कंटेंट राइटिंग का काम ले सकते है।
अनुमानित मंथली इनकम: 7,000 से 12,000 रुपये तक
6. ऑनलाइन ट्यूशन
कोरोना के बाद ऑनलाइन ट्यूशन की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है। आज काफी सारे बच्चे ऑनलाइन ट्यूशन ले रहे हैं। ऐसे में अगर आपको किसी स्पेसिफिक सब्जेक्ट की अच्छी नॉलेज है, तो आप उस सब्जेक्ट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पढ़ाकर पैसे कमा सकती है।
आप एज्युकेशनल वीडियो बननाकर YouTube, Udemy, Skillshare जैसे कई सारे ऑनलाइन ट्यूटरिंग प्लेटफॉर्म पर डाल सकते है। इसके अलावा अगर आप चाहे, आप अपने घर में बच्चों को ऑफलाइन तरीके से भी पढ़ा सकती है और पैसे कमा सकती हैं।
- अनुमानित मंथली इनकम: 10,000 से 15,000 रुपये
7. वॉइस ओवर आर्टिस्ट की जॉब
आजकल वॉइस ओवर आर्टिस्ट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आपकी आवाज अट्रेक्टिव है और आपकी अपनी आवाज पर अच्छी पकड़ है, तो आप वॉइस आर्टिस्ट बन सकती है। इसमें आपको स्क्रिप्ट दी जाती है, जिसे आपको अट्रेक्टिव आवाज में रिकॉर्ड करके वापस देना होता है।
वैसे तो वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए कोई विशेष पढ़ाई या ड्रिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती है, लेकिन वॉइस आर्टिस्ट से संबधित विभिन्न कोर्सेज मौजुद हैं, जिन्हे कंप्लीट करके आप इस फील्ड में एक्सपर्ट बन सकती है।
- अनुमानित मंथली इनकम: 10,000 से 17,500 रुपयॉ
8. ब्यूटी पार्लर
आजकल ब्यूटी पार्लर का काफी ज्यादा क्रेज चल रहा है। अधिकांश लड़कियां अपनी लिपापोती करने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पसंद करती हैं। इसी कारण ब्यूटी पार्लर को गृहणियों के लिए पार्ट टाइम जॉब के रुप में एक अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है। ऐसे में अगर आप एक Housewife है और पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रही है, तो आप अपने घर में ही ब्यूटी पार्लर शुरु कर सकती है। वहीं अगर आपको ब्यूटी पार्लर का काम नही आता है, तो आप अपने नजदीकी पार्लर में 1 या 2 महीनें में सीख भी सकती है।
- अनुमानित मंथली इनकम: 10,000 से 25,000 रुपये
9. योगा ट्रेनर बनकर
कोरोना के बाद लोग स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरुक हो गए है। अब लोगों का रुझान योगा या जिम की तरफ बढ़ रहा है। इस कारण आजकल फिटनेस और योगा ट्रेनर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आपको योगा करना आता है, तो आप योगा ट्रेनर बन सकती है।
योगा में इंटरेस्ट रखने वाली गृहणियों के लिए यह काफी अच्छी पार्ट टाइम जॉब है। इसमें आप अपने सुबह के खाली समय में लोगों को योगा सीखाकर पैसे कमा सकती है और साथ में स्वंय को भी स्वस्थ रख सकती है।
- अनुमानित मंथली इनकम: 7,000 से 13,000 रुपये
10. पैकेजिंग जॉब
आज के समय में ऐसी कई सारी कंपनियां है जो लोगों को घर बैठे अपने प्रोडक्ट को पैक करने काम देती हैं। वर्तमान में इस काम को करके कई सारी महिलाएं घर बैठे अच्छे पैसे कमा भी रही हैं। ऐसे में अगर आप गृहणी है और पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रही है, तो आपके लिए Packaging Job अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
इसमें कंपनी आपको प्रोडक्ट देती है, जिसे आपको पैक करके वापस कंपनी को देना होता है जिसके बदले में कंपनी आपको पैसे देती है। पैकेजिंग करना कोई मुश्किल काम नहीं है। महिलाएं इस काम को घर बैठे बड़े आराम से कर सकती है।
- अनुमानित मंथली इनकम: 5,000 से 12,000 रुपये
NOTE: आजकल घर बैठे पैकेजिंग का काम देने के बहाने काफी सारे ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे है। इसलिए सावधान रहिए और इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बचे।
11. टेलीकॉलर की जॉब
जो हाउसवाइफ घर बैठे Part Time Job करके पैसे कमाना चाहती है, उनके लिए टेलीकॉलर Best Part Time Job है। मैं आपको टेलीकॉलर का मुख्य काम कंपनी के कस्टमर्स को कॉन्टेक्ट करना, उन्हे कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में बताना, कस्टमर्स की शिकायतों को सुनना तथा उनका समाधान करना होता है। अगर आप कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है, आपके अंदर नेगोशिएट करने, ऑब्जेक्शन और क्वेरी हैंडल करने की स्किल है, तो आप पार्ट टाइम टेलीकॉलर बन सकती है।
- अनुमानित मंथली इनकम: 7,000 से 15,000 रुपये
12. बेबी सिटिंग जॉब
आजकल बड़े बड़े शहरों में अधिकांश माता-पिता जॉब करते है, जिसके कारण वे अपने बच्चो को अधिक समय नहीं दे पाते हैं। इसलिए माता-पिता जॉब के समय में अपने बच्चों को बेबी सिटिंग करियर काउंसलर में भेज देते है, जहां पर बच्चे के खाने पीने से लेकर सोने तक का सारा ध्यान रखा जाता है।
बड़े शहरों माता-पिता दोनों का कामकाजी होने के कारण बेबी सिटिंग करियर काउंसलर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में अगर आपको बच्चे पसंद है और आप बच्चों की देखभाल कर सकती है, तो आप बेबी सिटिंग करियर काउंसलर की शुरुआत कर सकती है।
- अनुमानित मंथली इनकम: 7,000 से 15,000 रुपये
FAQs: Best Part Time Jobs for Housewife
प्रश्न 1. गृहणियां पार्ट टाइम जॉब कैसे ढूंढें?
उत्तर: ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म (जैसे कि Naukri.com, Indeed.com, Apna.co आदि), फ्रीलांसिंग साइट (जैसे कि Upwork, Freelancer, Fiverr etc) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जैसे कि LinkedIn, Instagram, Facebook, YouTube आदि) की मदद से गृहणियां पार्ट टाइम जॉब ढूंढ सकती हैं।
प्रश्न 2. पार्ट टाइम जॉब कितने घंटे का होता है?
उत्तर: सामान्यत: पार्ट टाइम जॉब 2 से 4 घंटे तक का होता है।
प्रश्न 3. गृहणियों के लिए बेस्ट पार्ट टाइम जॉब कौन सी है?
उत्तर: मेरे अनुसार डाटा एंट्री, वीडियो एडिटर,कंटेंट राइटिंग, ऑनलाइन ट्यूशन, ब्यूटी पार्लर, पैकेजिंग जॉब, बेबी सिटिंग जॉब आदि गृहणियों के लिए बेस्ट पार्ट टाइम जॉब्स हैं।
प्रश्न 4. घर बैठे महिला कौन सा काम कर सकती है?
उत्तर: जी हां, महिलाएं घर बैठे काम करके भी पैसे कमा सकती हैं। महिलाएं घर बैठे पैसे कमाने के लिए डाटा एंट्री, ट्रांसलेशन जॉब, वीडियो एडिटिंग, सोशल मीडिया मैनेजर, कंटेंट राइटिंग, ऑनलाइन ट्यूशन, वॉइस ऑवर आर्टिस्ट, योगा ट्रेनर, पैकेजिंग जॉब, टेलीकॉलर, बेबी सिटिंग आदि जॉब्स कर सकती हैं।
Conclusion: हाउसवाइफ के पार्ट टाइम जॉब
तो आज मैनें आपको इस आर्टिकल “गृहणियों के लिए पार्ट टाइम जॉब” में 12 बेस्ट पार्ट टाइम जॉब्स के बारे बताया है, जिन्हे आप घर बैठे भी कर सकती है और रोजाना 2 से 4 घंटे काम करके 5 हजार से 15 हजार रुपये तक बड़े आराम से कमा सकती है।
अंत में, अगर इस आर्टिकल की जानकारी आपके लिए हेल्पफुल साबित हुई है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुरत शेयर करें। इसके अलावा अगर आपके मन में इस टॉपिक से संबधित कोई शंका या प्रश्न है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से बेझिझक पूंछ सकते है।

-
Business7 months ago
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? जानिए 50+ बम्पर कमाई वाले आइडियाज
-
Part Time Job9 months ago
20 Best Part time Job Hindi – 20+ पार्ट टाइम जॉब आइडियाज 2024
-
Part Time Job6 months ago
Packing Work From Home: घर बैठे कौन सी कंपनी पैकिंग का काम देती है, टॉप 10 कंपनियां और तगड़ी कमाई
-
Part Time Job9 months ago
Gaon Me Chalne Wala Business: गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है, अब गांव में भी होगी बम्पर कमाई
-
Business6 months ago
घर बैठे मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें? जाने 15 बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में
-
Work from home2 months ago
Best App For Work From Home: वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?
-
Business7 months ago
Home Based Business Ideas: घर से चलने वाला बिजनेस कौन से हैं? 15 बेस्ट बिजनेस आइडिया, जिससे आप घर बैठे कमा सकते हैं लाखों
-
Work from home3 months ago
20 Best Work from Home Jobs Hindi, जानिए इन धांसू वर्क फ्रॉम होम जॉब के बारे में