Part Time Job
Top 12 Part Time Jobs in Delhi: दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब कैसे पाएं

Part Time Jobs in Delhi: अगर आप दिल्ली में रहते है, तो आपको पता ही होगा कि दिल्ली काफी महंगी जगह है। और दिल्ली में रहने और सपनों को पूरा करने के लिए जेब में अच्छे-खासे पैसे होने ही चाहिए। इस कारण, आज कई सारे लोग अपनी पढ़ाई या करियर या अन्य जिम्मेदारियों के साथ कुछ एक्स्ट्रा मनी कमाने के लिए पार्ट टाइम जॉब की तलाश करते हैं।
क्या आप भी दिल्ली में रहते है, और कुछ अतिरिक्त पैसा कमाने के लिए दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे है, तो इस आर्टिकल को एक बार पूरा जरुर पढ़े। क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में कुछ बेस्ट पार्ट टाइम जॉब्स के बारे में बताने वाला हूं, जिनकी मदद से आप कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं।
दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब (Part Time Jobs in Delhi)
दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब्स की कोई कमी नहीं है, जैसे कि डिलीवरी बॉय, शेफ, डाटा एंट्री, फोटोग्राफर, सोशल मीडिया हेंडलर, टेलीकॉलर आदि। आपको बस अपने इंटरेस्ट और स्किल के अनुसार कोई बेस्ट पार्ट टाइम जॉब चुननी है। उसके बाद आप दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब करते हुए एक्सट्रा पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं।
1. ऑनलाइन डिलीवरी बॉय
अगर आप स्टूडेंट है, और दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे है, तो डिलीवरी बॉय की जॉब आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दरअसल आजकल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स और फूड डिलीवरी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट या खाने को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए डिलीवरी बॉय की काफी ज्यादा जरुरत होती हैं। जैसे कि Amazon, Flipkart, Swigy, Zomato आदि।

ऐसे में अगर आपके पास कोई बाइक या साइकिल है, तो आप ऑनलाइन डिलीवरी बॉय बन सकते है। चुंकि दिल्ली में काफी सारे लोग ऑनलाइन ऑर्डर करते रहते है। इस कारण आप डिलीवरी बॉय का काम करके हर महीने 18 हजार से 21 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है। इसके लिए आपको बस डिलीवरी काम देने वाली कंपनी की साइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
2. शेफ की पार्ट टाइम जॉब
अगर आपको स्वादिष्ट खाना बनाना आता है, तो आप दिल्ली के रेस्टोरेंट्स में शेफ के रुप में पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। यह जॉब खासकर महिलाओं के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं। अगर आप सच में दिल्ली में शेफ के रुप में पार्ट टाइम जॉब करना चाहता या चाहती है, तो आप indeed, jobhai.com, Naukri.com जैसे प्लेटफॉर्म्स की मदद से दिल्ली में शेफ की पार्ट टाइम जॉब ढूंढ़ सकते है।
इसके अलावा आप खुद रेस्टोरेंट के HR Manager से मिलकर, या उनके सोशल मीडिया अकाउंट या साइट पर शेफ की जॉब की अप्लाई कर सकते हैं। दिल्ली के रेस्टोरेंट में शेफ का काम करके आप हर महीने 30 हजार से 37 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है।
3. फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव
अगर indeed, jobhai.com, Naukri.com जैसे प्लेटफॉर्म्स पर जाकर जॉब लोकेशन दिल्ली सेलेक्ट करते है, तो वहां पर आपको काफी सारी जॉब देखने को मिल जाएंगी। इनमें से एक जॉब फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव की भी होती है। मैं आपको बता दूं कि इनका काम कस्टमर्स से मिलकर उन्हे अपनी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेज को बेचना होता हैं।
इस कारण कंपनियों में सेल्स एग्जीक्यूटिव की डिमांड काफी ज्यादा हो गयी है। इसलिए अगर आप दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे है, तो आप फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव बन सकते है। हालांकि इसके लिए आपकी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। आपको कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। और आपको कस्टमर्स को समझाना भी आना चाहिए।
इस तरह आप फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव बनकर हर महीने 10 हजार से 60 हजार रुपये बड़े आराम से कमा सकते है।
4. फोटोग्राफर की पार्ट टाइम जॉब
अगर आपको प्रोफेशनल लेवल के फोटो खींचना आता है, तो आप दिल्ली में फोटोग्राफर बनकर अच्छी कमाई कर सकते है। चुंकि दिल्ली में फोटो ग्राफर की डिमांड भी काफी अच्छी है। इस कारण आपको आसानी से फोटोग्राफर की जॉब भी मिल जाएगी।
इसके अलावा आप indeed, jobhai.com, Naukri.com जैसे प्लेटफॉर्म्स पर जाकर फोटोग्राफर की जॉब ढूंढ़ सकते है। मुझे विश्वास है कि यहां पर आपको पार्ट टाइम फोटोग्राफर के लिए जॉब ऑफर जरुर मिल जाएगा।
इस तरह आप दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब के रुप में फोटोग्राफी करके हर महीनें 20 हजार से 40 हजार रुपये तक बड़ी आसानी से कमा सकते है।
5. डेटा एंट्री की पार्ट टाइम जॉब
अगर आप दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब ढूंढ़ रहे है, तो आप डेटा एंट्री की जॉब कर सकते है। इस जॉब के अंदर कंपनी आपको कुछ डेटा देती हैं, आपको उस डेटा को मोबाइल या कंप्यूटर पर MS Word, Excel या Notepad जैसे सॉफ्टवेयर में एंटर करना पड़ता है।
अगर आप डेटा एंट्री सीख लेते है, तो आप प्राइवेट कंपनियों, सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों या अन्य विभागों में डेटा एंट्री की जॉब ले सकते हैं। आप इस काम को घर बैठे भी कर सकते है और हर महीने 15 हजार से 25 हजार रुपये तक बड़े आराम से कमा सकते है।

डेटा एंट्री की जॉब लेने के लिए सीधा कंपनियों या सरकारी दफ्तरों में डेटा एंट्री की जॉब के लिए पूंछ सकते है। इसके अलावा आप Naukri.com जैसी वेबसाइट या Upwork जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट की मदद से भी डेटा एंट्री की जॉब ले सकते हैं।
6. ऑनलाइन या ऑफलाइन टीचिंग से
अगर आप किसी विषय में माहिर है, जैसे कि गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, इतिहास, पॉलिटिक्स आदि, तो आप दिल्ली में बच्चों को पढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। मजेदार बात यह है कि अगर आपको किसी सब्जेक्ट की अच्छी नॉलेज है, तो आपको आसानी से टीचर की जॉब मिल जाएगी।

टीचर की जॉब पाने के लिए आप सीधे दिल्ली की स्कूलों में जाकर उनके प्रिंसिपल से संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप Naukri.com, indeed.com जैसी वेबसाइट पर भी टीचर की जॉब ढूंढ़ सकते है। यहां पर आपको दिल्ली की अलग अलग स्कूलों के ऑफर्स देखनें को मिल जाएंगे।
इसके अलावा आप अपने घर बैठे बच्चों को होम ट्यूशन देकर भी पैसे कमा सकते है। या फिर आप TutorMe, Chegg, Vedantu जैसे Online Tutoring Platform पर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते है।
इस तरह आप बच्चों को पार्ट टाइम पढ़ाकर 10 हजार से 25 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है।
7. टेलीकॉलर की पार्ट टाइम जॉब
टेलीकॉलर ऐसे लोग होते हैं जिनका काम विभिन्न कंपनियों के लिए कस्टमर्स को कॉल करके उनसे कॉन्टेक्ट करना होता हैं। इनका मुख्य काम कंपनी की सेल्स बढ़ाना, कस्टमर सर्विस देना, कस्टमर्स से जानकारी प्राप्त करना, डेटा एंट्री करना, रिकॉर्ड रखरखाव, कस्टमर्स को सही जानकारी व सलाह देना, कस्टमर्स की शिकायता सुनना व समाधान करना आदि होते हैं।
आज के समय में टेलीकॉलर बेस्ट पार्ट टाइम जॉब में से एक हैं। इसलिए आप चाहे तो पार्ट टाइम टेलीकॉलर की जॉब कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए, आपको नेगोशिएट करना आना चाहिए और आपके अंदर कस्टमर्स के सवालों को समझने और उनकी समस्याओं का समाधान करने की स्किल भी होनी चाहिए।
8. सोशल मीडिया हेंडलर
आज के समय में ऐसी कई सारी कंपनियां और संस्थाएं है जो अपना Social Media Account को हेंडल करने के लिए Social Media Handler को हायर करती है जो कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हेंडल करता है। इसके बदले में कंपनी उसे पैसे देती है।
इसलिए अगर आपको Social Media Platform जैसे Facebook, Twitter, Instagram आदि, की अच्छी जानकारी है, तो आप दिल्ली की स्मॉल स्केल, लार्ट स्केल बिजनेस के सोशल मीडिया अकाउंट को हेंडल करके भी हर महीने 5 हजार से 21 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है।
Bonus Point: आज के समय में केवल कंपनियों को ही नहीं अपितु बड़े बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी सोशल मीडिया हेंडलर की जरुरत होती हैं।
9. कंटेंट राइटर
अगर आपको आर्टिकल्स लिखना अच्छा लगता है, तो Content Writing की जॉब कर सकते है। इसमें आपको दुसरे लोगों के ब्लोग्स के लिए आर्टिकल्स लिखने पड़ते है, जिसके बदले में उस ब्लोग का ऑनर आपको पैसे देता है।
कंटेंट राइटिंग में आपको प्रति शब्द के हिसाब से पैसे मिलते है। अगर आप इस फील्ड में नए है, तब भी आप प्रति शब्द 10 पैसा यानि 1000 शब्द के लिए 100 रुपये चार्ज कर सकते है। मैं आपको बता दूं कि आप प्रतिदिन 2000 से 3000 शब्द आराम से लिख सकते हैं।

Content Writing का काम पाने के लिए आप डायरेक्ट ब्लोग के ऑनर को ई-मेल कर सकते है। उनकी ई-मेल आईडी उनके ब्लोग के Contact Us Page या Disclaimer Page में मिल जाएगी। इसके अलावा आप Fiverr, Upwork जैसी फ्रीलांसिंग साइट से भी कंटेंट राइटिंग का काम ले सकते है।
10. ऑनलाइन फ्रीलांसर
अगर आपके पास कोई स्किल है, जैसे कि वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, वेब डिज़ाइनिंग, थंबनेल डिजाइनिंग, डेटा एंट्री आदि तो आप Fiverr, Upwork जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर फ्रीलांसिंग सर्विस देकर पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले Freelancing Sites पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं। फिर, वहां पर अपना Portfolio तैयार करें जिसमें आपको अपनी Skill के बारे में बताना होता है। उसके बाद अपनी सर्विस के लिए प्राइस तय करें।
इतना करने के बाद आपको अपनी स्किल के अनुसार क्लाइंट्स खोजे और उनसे कॉन्टेक्ट करें। अगर क्लाइंट्स को आपकी प्रोफाइल अच्छी लगी, तो वो आपको काम भी देगा। अब आपको उसके काम को समय पर कंप्लीट करना होगा जिसके बदले में वह आपको पैसे देगा।
Freelancing करके आप हर महीने 12 हजार से 20 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है।
11. कैब ड्राइवर
आजकल दिल्ली जैसे बड़े बड़े शहरों में लोग एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुंचने के लिए कैब बुक करना ज्यादा पसंद करते हैं। इस कारण आज के समय में काफी सारे लोग पार्ट टाइम कैब ड्राइवर बनकर काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आपके पास कोई बाइक है, तो आप पार्ट टाइम कैब ड्राइवर बन सकते है। कैब ड्राइवर बनने के लिए आपको कैब की सुविधा देने वाली कंपनियों में खुद को रजिस्टर करना होगा। जैसे कि OLA Cabs, Uber, Rapido आदि।
आप पार्ट टाइम कैब ड्राइवर बनकर रोजाना 2 से 4 घंटे बाइक चलाते है, तो भी आप रोजाना 1 हजार रुपये कमा सकते है।
12. लॉकल शॉप पर पार्ट टाइम जॉब करके
अगर आप दिल्ली में Offline Part Time Job की तलाश कर रहे है, तो आप अपने आस-पास की लॉकल दुकानों में जाकर पार्ट टाइम जॉब के लिए पूंछ सकते हैं। ये दुकानें कोई भी हो सकती हैं, जैसे कि किराने की दुकान, कपड़ो की शॉप, जूतों की शॉप आदि हो सकती हैं। इन दुकानों में आप रोजाना 2 से 4 घंटे काम करके प्रति महीने 5 हजार से 12 हजार रुपये तक कमा सकते है।
दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब कैसे प्राप्त करें
अभी मैं आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूं जिन्हे अपनाकर आप दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब प्राप्त कर सकते हैं-
- आप Naukri.com, Indeed, LinkedIn, Google Jobs जैसे विश्वसनीय पॉर्टल पर अपने लिए परफेक्ट पार्ट टाइम जॉब ढूंढ़ सकते हैं।
- आप फ्रीलासिंग साइट्स जैसे कि Upwork, Fiverr, Freelancer आदि वेबसाइट पर अपने लिए पार्ट टाइम जॉब ढूंढ़ सकते हैं।
- अक्सर कंपनियां कर्मचारी हायर करने के लिए अखबारों में विज्ञापन देती रहती हैं। इसलिए नियमित रुप से अखबार पढ़ें।
- अगर आपकी जान पहचान वाला कोई व्यक्ति दिल्ली में रहता है, तो आप उससे बातचीत करके पार्ट टाइम जॉब ढूंढ़ सकते है।
- आज के इस डिजिटल युग में काफी सारे सोशल मीडिया पर भी जॉब पोस्ट डालते है। ऐसे में आप सोशल मीडिया की मदद से भी पार्ट टाइम जॉब ढूंढ़ सकते है।
FAQs – Part Time Jobs in Delhi
प्रश्न 1. मैं दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब करके कितना कमा सकता हूं?
उत्तर: आप दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब करके हर महीने 7 हजार से 20 हजार रुपये तक कमा सकते है।
प्रश्न 2. घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कैसे करें?
उत्तर: अगर आप घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है, तो वीडियो एडिटर, डेटा एंट्री, सोशल मीडिया हेंडलर, कंटेंट राइटर, ऑनलाइन फ्रीलांसिंग आदि आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
Conclusion – दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब
वैसे Part Time Job In Delhi की कोई कमी नहीं है। अगर आप ढूंढ़ेंगे तो आपको कोई न कोई पार्ट टाइम जॉब मिल जाएगी। इसके अलावा आज मैंने आपको कुछ बेहतरीन Part Time Job के बारे में भी बताया हैं। इसके साथ ही मैंने आपको कुछ ट्रिक्स भी बतायी जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब हासिल कर सकते है।

-
Business7 months ago
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? जानिए 50+ बम्पर कमाई वाले आइडियाज
-
Part Time Job6 months ago
Packing Work From Home: घर बैठे कौन सी कंपनी पैकिंग का काम देती है, टॉप 10 कंपनियां और तगड़ी कमाई
-
Part Time Job9 months ago
20 Best Part time Job Hindi – 20+ पार्ट टाइम जॉब आइडियाज 2024
-
Business6 months ago
घर बैठे मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें? जाने 15 बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में
-
Part Time Job9 months ago
Gaon Me Chalne Wala Business: गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है, अब गांव में भी होगी बम्पर कमाई
-
Work from home2 months ago
Best App For Work From Home: वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?
-
Business7 months ago
Home Based Business Ideas: घर से चलने वाला बिजनेस कौन से हैं? 15 बेस्ट बिजनेस आइडिया, जिससे आप घर बैठे कमा सकते हैं लाखों
-
Work from home3 months ago
20 Best Work from Home Jobs Hindi, जानिए इन धांसू वर्क फ्रॉम होम जॉब के बारे में