Business
Work From Home Software Tools: 30+ वर्क फ्रॉम होम सॉफ्टवेयर टूल्स जो 5 घंटे का काम 1 घंटे में करे

Work From Home Software Tools: क्या आप भी मेरी तरह घर बैठे काम कर रहे है, अगर हां तो आप भी मेरी तरह स्मार्ट है। लेकिन अगर आप अपने काम के लिए बेस्ट टूल का इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो आप स्मार्ट नहीं हैं। क्योंकि आज के समय में हमें हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी करना जरूरी हैं। और मुझे पता है कि आप एक स्मार्ट बॉय/ गर्ल है जिसकी वजह से आप वर्क फ्रॉम होम सॉफ्टवेयर टूल्स को ढूंढ रहे हैं।
आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन तरीके है जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे पैसे कमा सकते है। और हर एक तरीके के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर टूल्स हैं। यहां पर मैंने कुछ पॉपुलर वर्क फ्रॉम होम स्किल के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर टूल्स के बारे में बताया हैं। आप अपनी स्किल के अनुसार इन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है।
चलिए अब मैं आपको Work from Home Software Tools के बारे में बताता हूँ।
वर्क फ्रॉम होम सॉफ्टवेयर टूल्स
घर बैठे काम करने के लिए बहुत सारे अलग-अलग तरीके हैं, जैसे कि ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, डाटा एंट्री आदि। और अलग-अलग तरह के काम के लिए अलग-अलग तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता हैं। उदाहरण के लिए मैं एक वेब डेवलपर भी हूँ तो मुझे Virtual Studio, ChatGPT, GitHub जैसे कई टूल्स को इस्तेमाल करना पड़ता है।
चलिए अभी मैं आपको कुछ जरूरी Remote Work From Home Software Tools के बारे में बताता हूँ:
Best Work From Home Software Tools
यहां पर मैंने कुछ घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बताए हैं, और उनसे संबंधित जरूरी सॉफ्टवेयर टूल्स के बारे में भी बताया है जिससे आप पैसे कमा सकते है।
1. Blogging के लिए Software Tools
ब्लॉगिंग घर बैठे पैसे कमाने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका है, जिससे आप लाखों रुपये बड़े आराम से कमा सकते है। इसमें आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने पड़ते है, जिस तरह से मैंने यह आर्टिकल लिखा है। इसके बाद आपको यह ब्लॉग पोस्ट अपनी वेबसाइट पर पब्लिस करना पड़ता है।

ब्लॉग शुरू करने के बाद आप गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप आदि की मदद से पैसे कमा सकते है। लेकिन ब्लॉगिंग के लिए कुछ जरूरी सॉफ्टवेयर टूल्स भी हैं, जो निम्नलिखित हैं।
- Website or Blog Creator Tools: WordPress, Blogger, Wix, HubSpot etc.
- Photo Editing Tools: Canva, GIMP, Photoshop etc.
- Keywords research tools: SEMrush, Afrefs, Google keyword planner etc.
- Other Tools: Grammarly, BuzSumo, Yoast SEO, Buffer etc.
2. Content Writing के लिए Software Tools
कंटेंट राइटिंग की जॉब में आपको आर्टिकल लिखने पड़ते है, जिससे आप महीने के 10,000 से 60,000 रुपये आराम से कमा सकते है। इसमें आपके पास राइटिंग की स्किल अच्छी होनी चाहिए। वैसे कंटेंट राइटिंग भी अनेक तरह की होती हैं, जैसे कि Blog Posts, Website copywriting, Ads Copywriting, Technical Writing, EBooks, Reviews writing etc.

इसके लिए आप निम्नलिखित प्रकार के सॉफ्टवेयर टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Core Writing and Editing Tools: Google Docs, MS Word, Grammarly, Hemingway Editor, ProWritingAid etc.
- SEO and Content Optimization Tools: SEMrush, Sufer SEO, Clearscope, Ahref etc.
- AI Writing Tools: Jasper AI, ChatGPT, Copy.ai, wordtune etc.
- Other tools: Evernote, Notion etc.
3. YouTube Channel के लिए बेस्ट टूल्स
आपने कई बार सुना और देखा होगा कि हम यूट्यूब की मदद से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना पड़ता है, और फिर रेगुलर वीडियो अपलोड करने पड़ते है। इसके बाद आप गूगल एडसेंस, स्पोंसर्शिप, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे कई तरीकों से पैसे कमा सकते है। चलिए मैं आपको यूट्यूब के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर टूल्स के बारे में बताता हूँ।

यहां कुछ Youtube channel tools के बारे में बताया गया है:
- Video Editing Software Tools: Adobe Premiere Pro, CapCut, DaVinci Resolve, OBS Studios etc.
- Graphic Design and Thumbnail Creation tools: Canva, Photopea, Adobe Creative Cloud Express etc.
- YouTube SEO and Analytics Tools: TubeBuddy, VidiQ, YouTube Analytics, Google Trends etc.
- Audio Editing: Audacity, Adobe Audition etc.
- Live Streaming Tools: OBS Studio, Streamlabs etc.
4. Affiliate Marketing के लिए Software Tools
घर बैठे पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत अच्छा तरीका है जिसमें आपको कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना पड़ता है। और प्रोडक्ट की सेल पर कंपनी आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देती है। इससे आप महीने के 15,000 से 3.5 लाख रुपये कमा सकते है।
चलिए मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर टूल्स के बारे में बताता हूँ जो निम्नलिखित हैं:
- Best Affiliate Programs: CJ (Commission Junction), Awin, Impact, Clickbank, Amazon Associates etc.
- SEO Tools: Ahrefs, SEMrush
- Email Marketing Tools: Mailchimp, GetResponse etc.
- Website or Landing page Generator Tools: WordPress, Shopify, Leadpages etc.
- Link Management Tools: Pretty Links, Shorturl.at, Bitly etc.
5. Online Tutor के लिए सॉफ्टवेयर टूल्स
अगर आप एक ग्रेजुएट स्टूडेंट है या फिर आपके पास किसी भी तरह की नोलेज़ है तो आप ऑनलाइन घर बैठे बच्चों को बढ़ा सकते है। इससे आप वर्क फ्रॉम होम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आजकल बहुत सारे लोग बच्चों को Online Tution देकर महीने के 15,000 से 60,000 रुपये आराम से कमा सकते है, और आप भी कमा सकते है।
चलिए मैं आपको ऑनलाइन स्टडी से संबंधित जरूरी सॉफ्टवेयर टूल्स के बारे में बताता हूँ।
- Video Conferencing & Virtual Classroom Tools: Zoom, Google Meet, Microsoft Teams, Skype etc.
- Scheduling & Organization tools: Google Calendar, Calendly, Trello or Asana etc.
- Group making tools: Gmail, WhatsAp, Telegram etc.
- Teaching Software tools: Miro, Whiteboard, Explain Everything, Loom, OBS Studio, PowerPoint, Google Slides, Quizizz, Kahoot etc.
- Payment Tools: PayPal, Stripe, QuickBooks, Xero etc.
6. Data Entry के लिए Software Tools
डाटा एंट्री की जॉब में आपको घर बैठे काम करना पड़ता है। इससे आप महीने के 15,000 से 55,000 रुपये आराम से कमा सकते है। इसमें आपको कुछ डेटा मिलेगा, जिसे आपको Excel Sheet में या फिर किसी अन्य फॉर्मेट में लिखना पड़ता है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी सॉफ्टवेयर टूल्स की जानकारी होनी चाहिए, जो निम्नलिखित हैं:
- Data Management Tools: Microsoft Excel, Airtable
- Form-building software tools: Zoho forms, Typeform, JotForm, Google Forms, Microsoft Forms
- Data Collection and Survey tools: SurveyMoney, Swagbucks etc.
- Automation tools: nTask, UiPath, OCR Softwares
7. Online Marketplace के लिए सॉफ्टवेयर टूल्स
क्या आपको पता है कि ऑनलाइन Footage, Videos, Sound और Photos भी बिकते हैं। अत: अगर आप इस तरह का कोई भी कंटेंट बनाते है तो उसे आप ऑनलाइन कुछ वेबसाइट पर बेंच सकते हैं, और पैसे कमा सकते है। उदाहरण के लिए Shutterstock पर हम फोटो, वीडियो, और साउंड को बेच सकते है, जहां पर आपको हर एक डिजिटल एसेट के सेल होने पर पैसे मिलेंगे।
चलिए मैं आपको इससे संबंधित कुछ बेस्ट सॉफ्टवेयर बताता हूँ जहां पर आप अपने फोटो, वीडियो, फुटेज़ और साउंड को बेच सकते है।
- For Photo and Footage: Shutterstock, Adobe Stock, Foap App, Getty Images/iStock, Alamy
- For Videos: Vimeo OTT, Uscreen
- For Sound: Shutterstock, Adobe Stock, and Pond5, AudioJungle
8. Video Editing के लिए Software Tools
वीडियो एडिटिंग एक बहुत अच्छी स्किल है जिसकी मदद से आप घर बैठे लाखों रुपये भी कमा सकते है। इसमें आपको वीडियो को एडिट करने के लिए कंटेंट मिलता है, जिसे आपको अच्छी तरह से Trimming और Merging करके एडिट करना पड़ता है। आजकल बहुत सारे लोग वीडियो एडिटर की काफी ज्यादा डिमांड कर रहे है।
चलिए मैं आपको वीडियो एडिटर के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर टूल्स के बारे में बताता हूँ, जो निम्नलिखित हैं:
- Video editing software tools: Adobe premiere pro, Final Cut Pro, DaVinci Resolve, Wondershare Filmora, CapCut etc.
- Web-based Video Editor tools: Clipchamp, Canva
9. Graphics Design के लिए सॉफ्टवेयर टूल्स
आजकल मार्केट में ग्राफिक डिजाइनर की काफी ज्यादा डिमांड चल रही है, और तो और बहुत सारी कंपनियां घर बैठे ग्राफिक डिजाइन का काम भी दे रही है। इसमें आपको Text, Images, Colors और Layout जैसे विज़्यूल एलिमेंट से Logo, Banner, Posters, Thumbnails आदि बनाने पड़ते है। अगर आप यह काम सीखते है तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
लेकिन ग्राफिक्स डिजाइन के लिए बहुत सारे अलग-अलग तरह सॉफ्टवेयर टूल्स उपलब्ध हैं। जैसे कि…
- Vector Graphics editor tools: Adobe Illustrator, Affinity Designer, Inkscape
- Photo Editing Tools: Adobe Photoshop, GIMP, Procreate
- UI/UX Design Tools: Figma, Adobe XD
10. Software Engineer के लिए Software tools
आप दुनिया में जितनी भी डिजिटल चीजें देखते हैं, उन्हें बनाने वाला सॉफ्टवेयर इंजिनियर ही होता है। सॉफ्टवेयर इंजिनीयर अलग-अलग तरह के होते हैं, जैसे कि Front-end Engineer, Back-end Engineer, Full-stack Engineer, DevOps Engineer, Mobile developer, Database development, Software development, Cloud Engineer, Ai Engineer आदि।
दरअसल यह सभी इंजिनीयर किसी भी डिजिटल प्रोडक्ट को बनाने के लिए कोडिंग करते है, जिसके लिए उन्हें कुछ सॉफ्टवेयर टूल्स की जरूरत होती है। अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो चलिए मैं आपको उन टूल्स के बारे में बताता हूँ।
- Code writing tools: Visual Studio Code (VS Code), Eclipse, IntelliJ IDEA, Android Studio, Xcode
- Tools for code storage: GitHub, GitLab, Bitbucket
- Debugging and Profiling tools: Debuggers, Profilers, Chrome DevTools
- Software testing tools: JUnit (Java), pyTest (Python), Jest (JavaScript), Selenium
- Packaging and deploying tools: Docker, Kubernetes
- Cloud computing platforms tools: Amazon web service (AWS), Microsoft Azure, Google Cloud Platform
नोट: इसके अलावा भी बहुत सारे टूल्स होते है जिन्हे डेवलपर इस्तेमाल करता हैं, जैसे MongoDB, MySQL, Trello, Slack, SoapUI, Postman etc.
Top 10 Remote Working Tools
अगर आप अपने घर बैठे रिमोट वर्क कर रहे है तो आपको निम्नलिखिट टॉप 10 सॉफ्टवेयर टूल्स की जरूरत पड़ सकती हैं।
वर्क फ्रॉम होम सॉफ्टवेयर टूल्स | टूल का काम |
Zoom | Popular for video conferencing, online meetings, and webinars |
Slack | real-time messaging, file sharing, and team collaboration |
Microsoft Teams | Combines chat, video calls, and file sharing |
Trello | Visual task management tool with boards, lists, and cards |
Asana | Helps teams manage tasks, set deadlines, and track progress |
ClickUp | Combines Task management, chat, and goal tracking |
Google Drive | Offers cloud storage, file sharing, and real-time collaboration on documents |
Dropbox | Provides secure cloud storage with advanced file syncing and sharing options |
Toggl Track | Great tool for Freelancers and remote teams for tracking time spent on tasks and projects |
Clockify | Free time tracking software |
Work From Home Software Tools Free
Work From Home के लिए काफी सारे फ्री सॉफ्टवेयर टूल्स हैं। कुछ ऐसे टूल्स भी हैं जो Paid होने के साथ-साथ Free features भी देते हैं, जैसे कि Slack, Microsoft Teams, Zoom, Google meet, Google Workspace, Trello, Asana, Notion Google Drive, Toggl Track आदि।
चलिए मैं आपको कुछ फ्री टूल्स के बारे में बताता हूँ जो आपके वर्क फ्रॉम होम में हेल्प कर सकते हैं।
Software Tool Name | Category |
Discord | Online chatting and communication tools |
Jitsi Meet | Online chatting and communication tools |
Taskade | Project & Task Managements Tools |
MeisterTask | Project & Task Managements Tools |
Zoho WorkDrive | File Sharing tools |
pCloud | File Sharing tools |
RescueTime | Time Management tools |
Focus@Will | Time Management tools |
ScreenRec | Screen Recording & Sharing |
ShareX | Screen Recording & Sharing |
Work From Home Software Tools List
यहां पर मैंने कुछ ऐसे Remote Work From Home Software Tools के बारे में बताया है जिनको सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं। ये टूल्स निम्नलिखित हैं, जो आपके काम भी आ सकते है।
Zapier | Time tracker |
Basecamp | ClickUp |
Loom | Trello |
Miro | Microsoft Teams |
Zoom | ProofHub |
Slack | Dropbox |
Skype | Monday.com |
Hubstaff | Toggl |
FAQs – Work From Home Software Tools
Q1. Remote Work Tools क्या हैं?
उत्तर: यह टूल्स सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म होते है जिसकी मदद से कोई दो या पूरी टीम मिलकर ऑनलाइन घर बैठे काम कर सकती है। इन टूल्स की मदद से लोग घर बैठे ऑनलाइन एक दूसरे से Communicate और Collaborate कर सकते है।
Q2. वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सी स्किल अच्छी है?
उत्तर: घर बैठे काम करने के लिए बहुत सारे अलग-अलग तरीके हैं, जिससे आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है, जैसे कि डाटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक्स डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, ब्लॉगिंग आदि।
Q3. घर बैठे काम करने के लिए कौन सा सॉफ्टेवयर टूल अच्छा है?
उत्तर: घर बैठे काम करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर टूल्स है जो आपकी मदद कर सकते है। लेकिन कुछ ऐसे टूल्स भी है जो आपकी सबसे ज्यादा मदद करेंगे जैसे कि Zoom, Asana, Google Drive, Toggl Track, Loom आदि।
Conclusion – Work From Home Software Tools
इस आर्टिकल में, मैंने वर्क फ्रॉम होम सॉफ्टवेयर टूल्स के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप अपने वर्क फ्रॉम होम को आसान बना सकते है। कृपया इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो घर बैठे काम करते हैं।

-
Remote Jobs2 months ago
Packing Work From Home: घर बैठे कौन सी कंपनी पैकिंग का काम देती है, टॉप 10 कंपनियां और तगड़ी कमाई
-
Business2 months ago
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? जानिए 50+ बम्पर कमाई वाले आइडियाज
-
Part Time Job2 months ago
20 Best Part time Job Hindi – 20+ पार्ट टाइम जॉब आइडियाज 2024
-
Business2 months ago
घर बैठे मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें? जाने 15 बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में
-
Remote Jobs1 month ago
Gaon Me Chalne Wala Business: गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है, अब गांव में भी होगी बम्पर कमाई
-
Work from home2 months ago
Best App For Work From Home: वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?
-
Work from home2 months ago
20 Best Work from Home Jobs Hindi, जानिए इन धांसू वर्क फ्रॉम होम जॉब के बारे में
-
Business2 months ago
Home Based Business Ideas: घर से चलने वाला बिजनेस कौन से हैं? 15 बेस्ट बिजनेस आइडिया, जिससे आप घर बैठे कमा सकते हैं लाखों